×

Maharashtra: नांदेड़ सरकारी अस्पताल में कोहराम, 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत, इनमें 12 नवजात भी

Nanded Govt Hospital: नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल के डीन ने बताया, 'हम तृतीय स्तर के देखभाल केंद्र हैं। 70-80 किलोमीटर के दायरे में यह एकमात्र ऐसा स्थान है। इसलिए यहां मरीज दूर-दूर से आते हैं। कुछ ही दिनों में रोगियों की संख्या बढ़ जाती है, जो बजट के लिए समस्या पैदा करती है।'

aman
Report aman
Published on: 2 Oct 2023 9:30 PM IST (Updated on: 2 Oct 2023 9:48 PM IST)
नांदेड़ सरकारी अस्पताल
X

नांदेड़ सरकारी अस्पताल (Social media)

Maharashtra News : महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के एक सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 12 नवजात सहित इतने ही वयस्कों की मौत से कोहराम मचा है। अस्पताल के डीन ने इसके लिए दवाओं तथा अस्पताल कर्मियों की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। नांदेड़ स्थित शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल (Dr. Shankarrao Chavan Govt Medical College & Hospital) के डीन ने मीडिया को बताया कि, 'बीते 24 घंटों में हुई 24 मौतों में से 12 वयस्कों की मौत विभिन्न बीमारियों, अधिकांश सांप काटने के कारण हुई।'

डीन ने ये भी कहा कि, पिछले 24 घंटों में 6 नवजात बच्चे और 6 नवजात बच्ची की मौत हो गई है। साथ ही, 12 वयस्कों की भी अलग-अलग बीमारियों की वजह से मौत हो गई। इनमें ज्यादातर मामले सांप काटने से जुड़े थे। विभिन्न कर्मचारियों के ट्रांसफर के कारण हमें कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।'

'80 किमी दायरे का एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र'

नांदेड़ स्थित शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल के डीन ने बताया, 'हम तृतीय स्तर के देखभाल केंद्र हैं। 70 से 80 किलोमीटर के दायरे में यह एकमात्र ऐसा स्थान है। इसलिए यहां काफी दूर-दूर से मरीज आते हैं। थोड़े ही दिनों में रोगियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। यह हमारे बजट के लिए एक समस्या पैदा करती है।'

डीन बोले- दवाएं खरीदनी थीं, मगर...

सरकारी अस्पताल के डीन ने आगे कहा, 'एक हाफकिन इंस्टीट्यूट (Haffkine Institute) है। हमें उनसे दवाएं खरीदनी थीं। मगर, वह भी नहीं हुआ, लेकिन हमने स्थानीय स्तर पर दवाएं खरीदी और मरीजों को मुहैया कराई।'

संबंधित मंत्री का इस्तीफा लें CM शिंदे

इन मौतों के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमाने लगी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले (NCP MP Supriya Sule) ने मौतों के लिए 'ट्रिपल इंजन सरकार' को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'इनमें से प्रत्येक मौत की गहन जांच होनी चाहिए। सुले ने कहा कि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) को तुरंत संबंधित मंत्री का इस्तीफा स्वीकार करना चाहिए।' सुप्रिया सुले ने ये बातें एक्स पोस्ट में लिखी है।

प्रियंका चतुर्वेदी- ये लापरवाही के कारण हत्या है

शिवसेना (उद्धव गुट) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (MP Priyanka Chaturvedi) ने कहा, 'यह असंवैधानिक राज्य सरकार की ओर से पूर्ण लापरवाही के कारण हत्या है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, 'यह शर्मनाक है। कृपया उन्हें मौत न कहें। यह असंवैधानिक राज्य सरकार की ओर से पूर्ण लापरवाही के कारण हत्या है। वे प्रभावशाली कार्यक्रमों या विदेशी यात्राओं की योजना बनाने में इतने व्यस्त हैं कि वे भूल गए हैं कि उनका मूल काम राज्य की सेवा करना है।'

सरकार ने भी की मौत की पुष्टि

वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने भी इन मौतों की पुष्टि की है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ (Hasan Mushrif) ने विवरण देते हुए कहा, कि 'जिन 12 बच्चों की मौत हुई, उनमें से 6 को दो दिनों से अधिक समय तक भर्ती कराया गया था। जबकि, शेष 6 को उनकी मौत से 24 घंटे पहले भर्ती कराया गया था।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story