×

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र सियासत में नहीं थम रहा बवाल, CM ने मंत्री धनंजय मुंडे से मांगा इस्तीफा

Maharashtra Politics: सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धनंजय मुंडे से इस्तीफा लेने का फैसला लिया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 4 March 2025 10:00 AM IST
minister Dhananjay Munde
X

minister Dhananjay Munde

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहा सियासी उथल-पुथल थमने का नाम ले रहा है। मंगलवार को एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासी की चर्चा होने लगी। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफा देने के लिए कह दिया है। चर्चा यह है कि बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में मंत्री धनंजय मुंडे का नाम सामने आया है। जिसके बाद से ही सरकार पर धनंजय मुंडे के इस्तीफे को लेकर दबाव बढ़ रहा था।

मंत्री धनंजय मुंडे से अलग रह रहीं उनकी पहली पत्नी करूणा मुंडे ने भी यह दावा किया है कि बजट सत्र के शुरू होने से पहले वह अपना इस्तीफा दे देंगे। सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धनंजय मुंडे से इस्तीफा लेने का फैसला लिया है।

इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार के घर देवगिरी पर एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी हुई। जिसमें मंत्री धनंजय मुंडे भी शामिल हुए थे। यह भी बताया जा रहा है कि सरकार मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे का कारण उनका स्वास्थ्य बताएगी। बताया जाता है कि धनंजय मुंडे को बेल्स पाल्सी नाम की बीमारी है। जिसके चलते उन्हें लगातार बोलने में कठिनाई होती है।

सरपंचम संतोष देशमुख हत्याकांड का मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड धनंजय मुंडे का नजदीकी बताया था। कई अवसरों पर स्वयं मंत्री धनंजय मुंडे भी यह स्वीकार कर चुके हैं कि वाल्मीकि कराड उनका बेहद खास है। अब संतोष देशमुख की हत्या के बाद सोषल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों से धनंजय मुंडे के इस्तीफे को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ रहा है।

पत्नी ने किया बड़ा दावा

मंत्री धनंजय मुंडे की पहली पत्नी करूणा शर्मा मुंडे ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि दो दिन पहले ही उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उनका इस्तीफा ले लिया है। हालांकि वह इस्तीफा देने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। लेकिन अजित पवार ने दबाव डालकर उनका इस्तीफा लिखवा लिया। साथ ही करूणा मुंडे ने यह भी कहा था कि बजट सत्र से पहले ही धनंजय मुंडे इस्तीफा दे देंगे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story