TRENDING TAGS :
Maharashtra Politics : एकनाथ शिंदे नहीं तो फिर कौन बनेगा डिप्टी सीएम, शिवसेना में हो रही इन नामों की चर्चा
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति की बड़ी जीत के बाद अभी तक मुख्यमंत्री का नाम नहीं तय हो सका है।
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति की बड़ी जीत के बाद अभी तक मुख्यमंत्री का नाम नहीं तय हो सका है। हालांकि मुख्यमंत्री बनने की रेस में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर गुरुवार रात देर तक चली बैठक के बाद भी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया जा सका। अब माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक के बाद इस बाबत ऐलान किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री के नाम के साथ ही डिप्टी सीएम के नाम को लेकर भी पेंच फंसा हुआ है। शिवसेना के शिंदे गुट की ओर से साफ कर दिया गया है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे। जानकारों के मुताबिक शिंदे अपनी जगह पार्टी के किसी और नेता को डिप्टी सीएम का पद देना चाहते हैं। ऐसे में डिप्टी सीएम पद के लिए कई नामों पर चर्चा की जा रही है।
एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे डिप्टी सीएम
शिवसेना के शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता संजय शिरसाट ने साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र की नई सरकार में एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री रहने के बाद अब उनके लिए डिप्टी सीएम बनना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में पार्टी के किसी और नेता को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।
इस बीच इस बात का कयास भी लगाया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे को मोदी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है मगर शिरसाट का कहना है कि शिंदे महाराष्ट्र छोड़कर नहीं जाएंगे। वे राज्य की जनता की ही सेवा करेंगे और यहां पर पार्टी को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम पद के लिए पार्टी की ओर से जल्द ही किसी और नेता को नामित किया जाएगा।
शिंदे खुद करेंगे नाम का फैसला
महाराष्ट्र की नई सरकार में एनसीपी कोटा से अजित पवार का डिप्टी सीएम बनना तय माना जा रहा है। शिंदे की सरकार में भी उन्होंने डिप्टी सीएम के रूप में काम किया था। इसके पहले भी वे डिप्टी सीएम के रूप में काम कर चुके हैं। वैसे अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम न बनने पर पार्टी के किस नेता को डिप्टी सीएम पद की कमान सौंपी जाएगी।
वैसे संजय शिरसाट का कहना है कि शिंदे सेना की ओर से किसे डिप्टी सीएम बनाया जाएगा, इस बात का फैसला खुद एकनाथ शिंदे ही करेंगे। वैसे शिंदे ने अभी तक इस बाबत कोई संकेत नहीं दिया है। इसलिए कई नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
श्रीकांत शिंदे का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में
डिप्टी सीएम पद के लिए जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे का है। श्रीकांत शिंदे मौजूदा समय में लोकसभा सदस्य हैं। कहा जा रहा है कि यदि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनते हैं तो वे अपनी जगह बेटे श्रीकांत शिंदे का नाम आगे कर सकते हैं। इसके जरिए वे अपने बेटे को महाराष्ट्र की सियासत में स्थापित करने का कदम उठा सकते हैं।
शिवसेना के दूसरे गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे को पहले ही महाराष्ट्र की सियासत में स्थापित करने की दिशा में कदम उठा दिया है। उद्धव मंत्रिमंडल में आदित्य ठाकरे मंत्री के रूप में काम भी कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उद्धव की इस रणनीति को जवाब देने के लिए एकनाथ शिंदे अपने बेटे का नाम आगे बढ़ा सकते हैं।
इन नामों को लेकर भी लग रही हैं अटकलें
वैसे श्रीकांत शिंदे का नाम आगे बढ़ाने पर एकनाथ शिंदे पर परिवारवाद का आरोप भी लग सकता है। पार्टी में इसका जवाब देना एकनाथ शिंदे के लिए मुश्किल होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे किसी और नेता को डिप्टी सीएम के रूप में नामित कर सकते हैं। डिप्टी सीएम पद के लिए जलगांव ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव चुनाव जीतने वाले गुलाब राव पाटिल का नाम भी चर्चाओं में है। पाटिल के इलाके में उन्हें संभावित डिप्टी सीएम बताते हुए पोस्टर भी लगाए गए हैं।
महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में उदय सामंत और दादा भुसे का नाम भी नए डिप्टी सीएम के रूप में चर्चाओं में है। शिवसेना की बगावत के समय बड़ी भूमिका निभाने वाले दीपक केसरकर और भरत गोगवले के नाम पर भी चर्चा की जा रही है। हालांकि पुख्ता तौर पर कोई भी नेता कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।