TRENDING TAGS :
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में सस्पेंस खत्म, एनसीपी नेता अजित पवार ने बताया कौन होगा अगला मुख्यमंत्री?
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को मिली प्रचंड के बाद अगले सीएम को सस्पेंस बना हुआ था, जो अब समाप्त हो गया है।
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को मिली प्रचंड के बाद अगले सीएम को सस्पेंस बना हुआ था, जो अब समाप्त हो गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजीत पवार ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री और सरकार के गठन को लेकर लगभग तस्वीर साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि शिवसेना और एनसीपी को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा, जबकि मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से होगा।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने शनिवार को नए मुख्यमंत्री के चयन पर सस्पेंस के बीच कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से होगा और महायुति के सहयोगियों से दो उपमुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि संभावित रूप से शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा। हमने एक मजबूत दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।
उन्होंने यह टिप्पणी महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले द्वारा इस बात की पुष्टि किए जाने के बाद आई है कि नई महायुति सरकार 5 दिसंबर को मुंबई के आज़ाद मैदान में शपथ लेगी। चंद्रशेखर बावनकुले ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह। यह दुनिया के गौरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गुरुवार, 5 दिसंबर, 2024 को शाम 5 बजे मुंबई के आज़ाद मैदान में आयोजित किया जाएगा।
पीएम मोदी जो भी निर्णय लेंगे, उसे स्वीकार करेंगे : शिंदे
बीते गुरुवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इससे पहले एकनाथ शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह स्पष्ट कर दिया था कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री पद पर कोई भी निर्णय उन्हें स्वीकार्य होगा। उन्होंने कहा था कि मैंने पीएम मोदी और अमित शाह को फोन किया और उन्हें (मुख्यमंत्री पद पर कौन होगा) निर्णय लेने के लिए कहा और उन्हें आश्वासन दिया कि वे जो भी निर्णय लेंगे, मैं उसका पालन करूंगा।
वहीं, शिवसेना नेता शंभुराज देसाई ने कहा कि महायुति के वरिष्ठ नेता एक साथ बैठेंगे और मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा करेंगे और हर चीज के लिए एक फॉर्मूला बनाएंगे। उन्होंने कहा कि शिवसेना और एनसीपी ने पहले ही एकनाथ शिंदे और अजीत पवार को क्रमशः अपनी पार्टियों के नेता के रूप में चुन लिया है। बैठक के बाद तीनों नेता राज्य मंत्रिमंडल और विभागों के लिए फॉर्मूला तय करेंगे।
महायुति को मिली प्रचंड जीत
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन (भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी) ने शानदार जीत दर्ज की। 132 सीटें जीतकर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि शिवसेना और एनसीपी ने क्रमशः 57 और 41 सीटें जीतीं हैं।