×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mumbai Fire: 23 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Mumbai Fire: मुंबई के कांदिवली इलाके में 23 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई हैं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

Jugul Kishor
Published on: 15 Jan 2024 7:37 AM IST (Updated on: 15 Jan 2024 10:07 AM IST)
Mumbai Fire
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Mumbai Fire: मुंबई के कांदिवली इलाके में सोमवार (15 जनवरी) की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। कांदिवली इलाके में 23वीं मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग किस वजह से लगी है इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है। रहात की बात ये है इस आग की घटना में किसी के घायल होने के खबर नहीं आई है।

बहुमंजिला रिहायशी इमारत में लगी थी आग

बता दें कि मुंबई में आज यानी सोमवार को लगातार तीसरे दिन आग लगने की घटना सामने आयी है। इससे पहले रविवार (14 जनवरी) को डोंबिवली इलाके में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लगने की घटना सामने आई थी। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी।

लोढ़ा फेज़ 2 खोना एस्ट्रेला टावर में लगी थी भीषण आग

इससे पहले शनिवार 13 जनवरी को मुंबई के डोंबिवली इलाके में स्थित लोढ़ा फेज़ 2 खोना एस्ट्रेला टावर में भीषण आग लग गई थी, जिसमें इस इमारत की पांच से छह मंजिल की गैलरी जलकर खाक हो गई थी। हालांकि इस दौरान राहत की एक बात यह रही कि कि इमारत में तीसरी मंजिल तक ही लोग रह रहे थे, जिन्हें आग लगने के तुरंत बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के वजह से यह आग लगी थी। आग इतनी तेज थी कि यह जल्द ही ऊपरी मंजिल तक फैल गई थी।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story