TRENDING TAGS :
मुंबई ब्लास्ट का अलर्ट: धमाके की सूचना से चौकन्ना हुआ बांद्रा आरपीएस, तत्काल बढ़ाई गई कड़ी सुरक्षा
Mumbai Bam Dhamaka Ki Suchna: मुंबई में कथित तौर से बम धमाके की साज़िश का पता चला है जिसके चलते समस्त पुलिस महकमा सतर्क हो गया है।
Mumbai Bam Dhamaka Ki Suchna: राज्य की राजधानी मुम्बई में अभी हाल ही में बम धमाके (Mumbai Bomb Blast Information) की साज़िश का पता चला है जिसके चलते प्रदेश और मुम्बई पुलिस बेहद सतर्क हो गयी है और जगह जगह सघन तलाशी अभियान चला रही है। बीते कुछ दिन महाराष्ट्र के लिए काफी बुरे गुज़र रहे हैं। एक तरफ जहां त्रिपुरा में कथित तौर से भड़की धार्मिक ने महाराष्ट्र के नांदेड़, मालेगांव और अमरावती में उग्र रूप।ले लिया तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र की C-60 की पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच गडचिरोली में हुई मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए हैं तथा 26 नक्सली मार गिराए गए हैं। अभी महाराष्ट्र पुलिस विभाग ने ठीक से चैन की सांस ली भी नहीं थी कि मुम्बई में कथित तौर से बम धमाके की साज़िश का पता चला है जिसके चलते समस्त पुलिस महकमा सतर्क हो गया है।
मुंबई ब्लास्ट की सूचना से अलर्ट प्रशाशन (Mumbai Police alert Bomb Blast)
हाल ही में कुछ हफ्ते पहले मुम्बई स्तिथ मुकेश अम्बानी के बंगले एंटिला के पास पुलिस ने संदिग्ध वाहन पकड़ा था जिसमें विस्फोट सामग्री होने की आशंका जताई गई थी हालांकि बाद में पुलिस द्वारा की गयी जांच के बाद ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया। किसी बड़ी घटना की आशंका मिलने के बाद भले ही हालात सामान्य हो जाते हों लेकिन आम जनता के बीच ऐसी ख़बरों का बहुत ही नकारात्मक असर पड़ता है और खास तौर से रोज़मर्रा आमदनी कमाने के लिए अपने घर से बाहर निकलने वाले लोग ऐसी घटनाओं के अंदेशे से डर जाते हैं।
मुंबई की ताजा खबर (Mumbai Ki Taza Khabar)
मुम्बई स्तिथ बांद्रा रेलवे पुलिस को आज टेलीफोन के माध्यम से मुंबई में संभावित बम हमले की सूचना मिली है तथा सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद मुम्बई पुलिस और रेलवे पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए सतर्क हो गयी है। मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने प्राप्त सूचना के विषय में बात करते हुए कहा कि फोन द्वारा मुम्बई में बम हमले की सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद ही सभी अवश्यक और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती के साथ ही सुरक्षा इंतेज़ाम कड़े कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त बम निरोधक दस्ता और सभी सहयोगी एजेंसियों को भी मामले की गंभीरता के विषय में सूचित कर दिया गया है। पुलिस बहुत ही सतर्कता और सावधानी पूर्वक मामले की जांच कर रही है।