×

Mumbai News: राजस्व खुफिया निदेशालय ने नवी मुंबई से जब्त की 25 किलो हेरोइन, कीमत करीब ₹125 करोड़

जांच एजेंसी के अनुसार इन नशीले पदार्थों को नवी मुंबई एक व्यापारी संदीप ठक्कर द्वारा मंगाया गया था, संदीप ठक्कर को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है

Network
Newstrack NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 8 Oct 2021 7:17 PM IST
Mumbai News
X

राजस्व खुफिया निदेशालय के प्रतीक चिन्ह की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Mumbai News: मुम्बई जोन की राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम ने ₹125 करोड़ की कीमत के करीब की 25 किलो हेरोइन जब्त की है। भारी मात्रा में जब्त की गयी हेरोइन से इस मामले के तार किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों की तस्करी आए जुड़ते नज़र आ रहे हैं।

हेरोइन (Drug) को मूंगफली तेल के डिब्बों में पैक करके ईरान से भारत लाया गया था तथा इसे DRI की टीम द्वारा नवी मुंबई में जब्त कर लिया गया है।

जांच एजेंसी के अनुसार इन नशीले पदार्थों को नवी मुंबई एक व्यापारी संदीप ठक्कर द्वारा मंगाया गया था, संदीप ठक्कर को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है तथा उससे पूछताछ के दौरान मालूम चला कि उसने इन नशीले पदार्थों को लाने और ले जाने का काम एक दूसरे व्यापारी जयेश संघवी को दिया था जिसने उससे वायदा किया था कि ईरान से हर बार नाशीले पदार्थ भारत आने पर वह उसे 10,000 रियाल (करीब ₹2 लाख) देगा। संदीप के मुताबिक वह और जयेश दशकों से एक साथ व्यापार कर रहे थे, जिसके चलते वह जयेश पर भरोसा करता था । लेकिन उसे इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि बॉक्स में हेरोइन (नाशीले पदार्थ) है।

संदीप ठक्कर द्वारा दी गयी सूचना के अनुरूप राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने जयेश संघवी को नवी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है तथा जयेश पर नारकोटिक्स ड्रग्स एंड सायकोट्रोपिक एक्ट (Narcotics Drugs and Psychotropic Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । साथ ही उसे 11 अक्टूबर तक कि पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

राजस्व खुफिया निदेशालय के प्रतीक चिन्ह तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

DRI की टीम ने जांच और छापेमारी से जुड़ी कोई भी अग्रिम जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया है।

हाल ही में एक ऐसा ही मामला और सामने आया था जिसमें भी राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंद्रा पोर्ट पर जांच और छापेमारी कर अफ़ग़ानिस्तान से आ रहे दो बक्सों को जब्त किया था, जिसमें अंतर्राष्टीय बाज़ार मूल्य के अनुसार अनुमानित तौर पर ₹20,000 करोड़ की कीमत के नाशीले पदार्थ मौजूद थे।

इसके अलावा राजस्व खुफिया निदेशालय मुम्बई ने जुलाई में मुम्बई पोर्ट से 293 किलो हेरोइन जब्त की थी। इसके आरोप में संधू एक्सपोर्ट पंजाब के मालिक प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया था।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story