TRENDING TAGS :
सावधान यात्रियों: अब जरूरी होगा कोविड के दोनों टीके लगना, Mumbai Local Train में यात्रा करने वाले हो जाएँ अलर्ट
Mumbai Local Train: मुंबई लोकल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए सभी कर्मचारियों और नागरिकों को कोरोना की दोनों दोनों डोज़ लगवाना अनिवार्य होगा।
Mumbai Local Train: महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को घोषणा की है कि मुंबई लोकल ट्रेनों (Mumbai Local Train) में सवार होने और यात्रा करने के लिए सभी कर्मचारियों और नागरिकों को पूर्ण कोविड टीकाकरण (Corona Vaccination) कराना होगा, जिसके तहत कोविड टीकाकरण की दोनों डोज़ (corona dose)लगवाना अनिवार्य होगा।
वर्तमान में आवश्यक तथा सरकारी कर्मचारियों को उनके टीकाकरण स्थिति की जांच किये जाने के बावजूद भी यात्रा करने की अनुमति है लेकिन अन्य यात्रियों और नागरिकों को मुम्बई लोकल ट्रेन में यात्रा के लिए तभी चढ़ने की अनुमति दी जाएगी जब उन्होंने कोविड 19 वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों खुराक ले ली हों तथा टीकाकरण (Corona Vaccination) पूर्ण होने की तारीख से वर्तमान में कम से कम 14 दिन बीत चुके हों। हालांकि इन नए आदेशों के साथ आवश्यक और सरकारी क्षेत्रों में काम करने वालों कर्मचारियों के लिए पूर्ण टीकाकरण की तारीख बढ़ा दी गयी है लेकिन आम यात्रियों को यह लाभ सुनिश्चित नहीं होगा।
राज्य सरकार के आदेशानुसार मुंबई में उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवाएं गुरुवार 28 अक्टूबर 2021 से वर्तमान 95 प्रतिशत की तुलना पूरी क्षमता से चलेंगी। मध्य रेलवे (CR) पर 1,774 और पश्चिम रेलवे (WR) पर 1,367 लोकल ट्रेन सेवाओं का संचालन पुनः शुरू किया जाएगा जबकि पूर्व में मध्य रेलवे पर 1,702 और पश्चिम रेलवे पर 1,304 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था। कोविड हालातों से मिली थोड़ी बहुत राहत के बाद सरकार ने पूर्ण क्षमता के साथ पुनः मुम्बई लोकल ट्रेन चलाने का आदेश दिया है। पूर्ण रूप से मुम्बई लोकल ट्रेन चलाने के आदेश के साथ ही सरकार द्वारा उन नियमों को भी दर्शाया गया है जिसके अंतर्गत मुम्बई लोकल में यात्रा की जा सकती है। दर्शाए गए नियमों में यात्रा करने के लिए कोविड टीकों का दोनों डोज़ लगा होना आवश्यक है।
कोरोना की पहली लहर के चलते मुंबई लोकल ट्रेन सेवा चार महीने तक बंद रही उसके बाद हालात सामान्य होने के चलते 4 माह के अंतराल के बाद अगस्त में पूरी तरह से टीका लगाए गए यात्रियों के लिए मुम्बई लोकल ट्रेन की शुरूआत की गयी लेकिन कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर ने दोबारा से इस पर पाबंदी लगा दी जिसके चलते अप्रैल माह से लेकर अभी तक मुम्बई लोकल ट्रेन सेवा बंद है जो कि अब सरकार के आदेशानुसार पुनः चलने के लिए तैयार है। मुम्बई लोकल ट्रेन के चलने से लोग आसानी से पहले की भांति अपने काम-धंधे पर लौट सकेंगे तथा अपनी रोज़मर्रा की सामान्य ज़िंदगी में अपने काम और घर के बीच सामंजस्य बिठा सकेंगे।