TRENDING TAGS :
Maharashtra: हंगामे के मामले में 16 शिवसेना कार्यकर्ता गिरफ्तार, पुलिस ने लिया एक्शन
Maharashtra News Today: मुंबई पुलिस ने 16 शिवसेना कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। हंगामे के मामले में पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी में भी जुटी हुई है।
Maharashtra News Today: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Kaur Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) के घर के बाहर हंगामा करने के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कार्रवाई करते हुए 16 शिवसेना कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार (Shiv Sena Workers Arrested) कर लिया है। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर 6 शिवसेना कार्यकर्ता जबकि शाम को 10 कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए हैं। हंगामे के मामले में पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी में भी जुटी हुई है। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कल यानी सोमवार को कोर्ट में पेशी की जाएगी।
वहीं इससे पहले शनिवार शाम को सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद रविवार को राणा दंपति को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने दंपति को 6 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 29 अप्रैल को उनकी बेल पर सुनवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि नवनीत राणा और रवि राणा ने शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने का एलान किया था। जिसके बाद ही दोनों पर कार्रवाई की गई है। वहीं, शनिवार सुबह से ही राणा दंपति के घर के बाहर शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता जमा होकर हंगामा करने लगे थे। जिसे लेकर नवनीत राणा ने शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत की थी। उनकी शिकायत के आधार पर ही पुलिस ने अब तक 16 शिवसेना कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।