×

Maharashtra: हनुमान मंदिर में महाआरती का मामला, पुलिस ने MNS महासचिव अजय शिंदे समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया

Maharashtra: पुणे स्थित हनुमान मंदिर में महाआरती करने को लेकर मनसे महासचिव अजय शिंदे समेत 6 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 4 May 2022 1:52 PM IST
Maharashtra: हनुमान मंदिर में महाआरती का मामला, पुलिस ने MNS महासचिव अजय शिंदे समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया
X

राज ठाकरे- उद्धव ठाकरे (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Maharashtra News Today: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) द्वारा 4 मई से लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ और महाआरती करने के ऐलान के बाद बवाल मचा हुआ है। ऐसे में महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों में बवाल होने के मद्देनज़र भारी पुलिसबल तैनात किया गया है तथा किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और देर रात से वाहनों की जांच की जा रही है।

इसी के साथ राज ठाकरे के ऐलान को लेकर एहतियात के तौर पर मुंबई पुलिस ने उन्हें सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया है। इस बीच खबर आ रही कि पुणे (Pune) स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में महाआरती करने को लेकर मनसे महासचिव अजय शिंदे (Ajay Shinde) समेत 6 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।

'महाआरती' के आयोजन पर बवाल

मनसे प्रमुख राज ठाकरे के ऐलान के बाद पुणे में मनसे नेताओं द्वारा खलकर हनुमान मंदिर में 'महाआरती' का आयोजन किया जा रहा था। जिसके चलते महाआरती के बाद पुणे पुलिस ने निवारक कार्यवाही के तहत मनसे महासचिव अजय शिंदे समेत कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सभी लोगों को अशांति फैलाने और सरकार के आदेश के खिलाफ कार्य करने को लेकर हिरासत में लिया है।

आपको बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा बीते 12 अप्रैल को महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) को 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाने की बात कही थी, जिसके बाद बीते दिन समय अवधि समाप्त होने के बाद मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य में शांति का माहौल उत्पन्न होने के आसार पैदा हो रहे हैं। इसके मद्देनज़र प्रदेश सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं। अकेले मुम्बई में 2500 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story