TRENDING TAGS :
Mumbai News: नवी मुंबई नगर पालिका बस्तियों में करेगी Waste Composition Unit का निर्माण
इस सुविधा के द्वारा कचरे को फेंकने के लिए न तो किसी खाली जगह का इस्तेमाल करना पड़ेगा और न उसको एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए वाहनों का खर्च वहन करना पड़ेगा।
Mumbai News: नवी मुंबई नगर पालिका (Navi Mumbai Municipal Corporation) ने "जीरो स्लम वेस्ट कार्यक्रम" (Zero Slum Waste Program) के अंतर्गत पड़ने क्षेत्र में आने वाली कुल 41 बस्तियों (slums) में अपशिष्ट संरचना इकाई (Waste Composition Unit) के निर्माण का एलान किया है। जनसंख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से प्रति बस्तियों में एक या उससे अधिक इकाइयों का निर्माण किया जाएगा। इन अपशिष्ट संरचना इकाइयों के माध्यम से बस्तियों से निकलने वाले कचरे को खाद के रूप में बनाकर पुनः इस्तेमाल लायक बनाया जाएगा।
इस सुविधा के द्वारा कचरे को फेंकने के लिए न तो किसी खाली जगह का इस्तेमाल करना पड़ेगा और न उसको एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए वाहनों का खर्च वहन करना पड़ेगा। नवी मुंबई नगर पालिका के अंतर्गत दीघा से लेकर बेलापुर तक कुल 41 ऐसी बस्तियां आती हैं।
नवी मुंबई नगर पालिका के उप नगर आयुक्त बाबासाहेब राजले ने इस विषय में जानकारी साझा करते हुए कहा कि-"हमने बस्तियों से कचरा इकट्ठा कर उसे बस्तियों में ही लगी इकाईयों की मदद से खाद में तब्दील करने के लिए बाहरी एजेंसीज की मदद ली है, जिसकी निगरानी हमारे विभाग के अधिकारियों द्वारा पूर्ण रूप से की जाएगी। इस व्यवस्था के माध्यम से हम बस्तियों को भी शहरों जितना साफ-सुथरा रख सकने में कामयाब होंगे।
इसका फायदा हमें आगामी स्वच्छ भारत सर्वे में भी मिलेगा। इसी के साथ ही शहरों की सड़कों को साफ रखने के लिए भी हमने "अडॉप्ट ए रोड कार्यक्रम" (Adopt a Road Program) की शुरुआत की है । इसके अंतर्गत कोई हाउसिंग सोसाइटी, व्यक्ति विशेष अथवा गैर सरकारी संस्थान अपने इलाके या आस-पास की किसी एक सड़क की स्वच्छता की जिम्मेदारी ले सकता है।"
इन योजनाओं के द्वारा नवी मुंबई नगर पालिका (NMMC) का मुख्य उद्देश्य नवंबर के अंत तक शहरों और बस्तियों को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने के साथ ही आगामी स्वच्छ भारत सर्वे में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने का है।