TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mumbai News: मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो आम जनता के लिए हुई चालू

Mumbai News: 33.5 किलोमीटर लंबी कोलाबा-सीप्ज़-आरे जेवीएलआर परियोजना को क्रियान्वित कर रहे मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पहले ही अधिसूचित कर दिया है कि एक्वा लाइन पर मेट्रो का नियमित संचालन 8 अक्टूबर से शुरू होगा।

Neel Mani Lal
Published on: 7 Oct 2024 2:54 PM IST
mumbai news
X

मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो आम जनता के लिए हुई चालू (न्यूजट्रैक)

Mumbai News: मुंबई का पहला भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर, एक्वा लाइन का पहला चरण आम जनता के लिए चालू हो गया है। मुंबई मेट्रो लाइन तीन के बीकेसी से आरे तक के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग पर सवारी का अनुभव करने आए। यात्रियों की खुशी के बीच आज सुबह 11 बजे इस मार्ग पर मेट्रो का संचालन आम जनता के लिए शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अक्टूबर को इसे हरी झंडी दिखाई थी और उन्होंने बीकेसी से सांताक्रूज तक की यात्रा की, इस दौरान उन्होंने छात्रों, महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहन योजना के लाभार्थियों और भूमिगत लाइन के निर्माण में शामिल मजदूरों से बातचीत की।

33.5 किलोमीटर लंबी कोलाबा-सीप्ज़-आरे जेवीएलआर परियोजना को क्रियान्वित कर रहे मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) ने पहले ही अधिसूचित कर दिया है कि एक्वा लाइन पर मेट्रो का नियमित संचालन 8 अक्टूबर से शुरू होगा। अधिसूचना के अनुसार, सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 6.30 बजे से रात 10.30 बजे तक तथा रविवार को सुबह 8.30 बजे से रात 10.30 बजे तक सेवाएं संचालित की जाएंगी।

- एमएमआरसी के अनुसार, मेट्रो लाइन पर सवारी के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये तथा अधिकतम 50 रुपये है।

- यात्री एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड), मुंबई मेट्रो 3 मोबाइल ऐप तथा टिकट वेंडिंग मशीन सहित अन्य साधनों का उपयोग करके टिकट बुक कर सकते हैं।

- बीकेसी तथा आरे रोड के बीच के कॉरिडोर में 10 मेट्रो स्टेशन हैं - बीकेसी, बांद्रा कॉलोनी, सांताक्रूज मेट्रो, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएसएमआईए) टी1, सहार रोड, सीएसएमआईए टी2, मरोल नाका, अंधेरी, सीप्ज़, आरे कॉलोनी जेवीएलआर। इनमें से केवल आरे जेवीएलआर स्टेशन ही ग्रेड पर है, जबकि अन्य सभी भूमिगत हैं।

- एक्वा लाइन मुंबई का चौथा मेट्रो कॉरिडोर है।

- मुम्बई शहर में घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा मेट्रो लाइन-1, अंधेरी पश्चिम-दहिसर लाइन-2ए और अंधेरी पूर्व-दहिसर लाइन-7 पहले से ही चालू हैं।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story