TRENDING TAGS :
Hanuman Chalisa: अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा को लेकर उद्धव ठाकरे को दी चुनौती
Maharashtra News : हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर अमरावती से सांसद नवनीत राना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनौती दिया कि वह उनके घर पर जाकर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढेंगी।
Hanuman Janmotsav : महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुए विवाद को कारण अब हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) को खुली चुनौती देते हुए अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने कहा कि मैं मातोश्री (Matoshri) जाकर हनुमान चालीसा पढ़ लूंगी मुझे रोकने के लिए पूरी ताकत लगा लें और अगर रोक सके तो रोक कर दिखाए।
नवनीत राणा ने किया उद्धव ठाकरे से सवाल
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे पर करारा हमला करते हुए कहा कि शिवसेना के तीन चार लोग कल मेरे घर आए थे। मगर उन्होंने पहले बताया नहीं था। अगर बताया होता तो मैं यहां की सांसद हूं उनके लिए अच्छी व्यवस्था करती, बैठने के लिए दरी की व्यवस्था करती, उनके लिए चाय और पान की व्यवस्था करती। इसके साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए उनसे सवाल पूछा कि हिंदुत्व के विचार को लेकर शिवसेना का जन्म हुआ है, जिस हिंदुत्व के लिए बाला साहब ठाकरे ने आखिरी सांस तक काम किया। मुझे उद्धव ठाकरे बताएं क्या आज भी वह विचार मातोश्री में जीवित है या नहीं। नवनीत ने कहा 'मैं हनुमान चालीसा पढ़ती हूं और यह बात पूरा देश जानता है' लेकिन मेरा सवाल उद्धव ठाकरे से है।
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नवनीत के खिलाफ की नारेबाजी
बता दें सांसद नवनीत राणा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चेतावनी देते हुए कहा था कि "अगर उद्धव ठाकरे आज हनुमान चालीसा नहीं पढ़ते हैं तो मैं मातोश्री जाकर पढूंगी" उनके इस बयान के तुरंत बाद शिवसेना के कार्यकर्ता नवनीत पर भड़क गए। बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मातोश्री के बाहर जमा होकर नवनीत राणा के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। बता दें नवनीत राणा ने आज अमरावती स्थित घर पर हनुमान चालीसा का आयोजन किया है।
उद्धव को नवनीत की चेतावनी
ठाकरे को चेतावनी देते हुए नवनीत में आगे कहा हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर पूरा महाराष्ट्र देखेगी कि आज उद्धव ठाकरे हनुमान चालीसा पढ़ते हैं या नहीं। क्या उनके विचार बदल गए हैं? या उनको पद का लालच है कि उनके हनुमान चालीसा पढ़ने पर महाविकास आघाडी में शामिल कुछ दल साथ छोड़ देंगे। नवनीत ने कहा मैं मुंबई की लड़की हूं और मुझे मुंबई जाने से कोई रोक नहीं सकता। अगर उद्धव ठाकरे हनुमान चालीसा नहीं पढ़ते हैं तो मातोश्री जाकर हनुमान चालीसा पढ़ लूंगी। वह तारीख बता दें मुझे किस दिन आना है। वह अपनी पूरी मशीनरी लगा दें और मुझे रोक कर दिखाए।