TRENDING TAGS :
Hanuman Chalisa Row: शाह से NCP नेता की मांग, पीएम आवास के बाहर पढ़ी जाए हनुमान चालीसा और नमाज
Loudspeaker Controversy: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर, अजान, हनुमान चालीसा के विवाद के बीच NCP नेता ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर PM आवास के बाहर नमाज, हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत मांगी है।
Hanuman Chalisa Controversy : महाराष्ट्र में शुरू हुए अजान, हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर के विवाद (Loudspeaker Controversy) का शोर हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। एक और जहां अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के आवास मातोश्री पर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर अब एनसीपी (NCP) की एक महिला नेता ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास के सामने हनुमान चालीसा, नमाज समेत कई धार्मिक मंत्र और चालीसा का पाठ करने की अनुमति मांगी है।
एनसीपी नेता ने अमित शाह को लिखा पत्र
महाराष्ट्र में तूल पकड़ते हनुमान चालीसा विवाद के बीच अब एनसीपी कि उत्तरी मुंबई कार्याध्यक्ष फहेमिदा हसन ने गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में हसन ने गृह मंत्री से यह मांग किया है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra के आवास के सामने हनुमान चालीसा नमाज दुर्गा चालीसा समेत कई अन्य धार्मिक मंत्रों का पाठ करना चाहती हैं।
महंगाई को लेकर पीएम पर निशाना
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेत्री फहेमिदा हसन ने गृह मंत्री को नमाज और हनुमान चालीसा का पाठ करने की अनुमति मांगने वाले पत्र पर कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई लगातार बढ़ रही है। इसलिए हनुमान चालीसा और दुर्गा चालीसा का पाठ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जगाना बहुत जरूरी हो गया है।
हसन ने आगे कहा कि अगर महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने से नवनीत राणा को कोई फायदा दिख रहा है तो मैं देश को फायदा देने के लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री के आवास के बाहर नमाज दुर्गा चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहती हूं।
लाउडस्पीकर विवाद क्या है?
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद की शुरुआत तब हुई जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी। एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 3 मई तक अगर महाराष्ट्र के मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाया गया तो हम लोग भी अगले दिन से मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर उससे तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे।