×

PFI protests in Pune: PFI के पुणे में प्रदर्शन के दौरान लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे'

PFI protests in Pune: महाराष्ट्र के पुणे में पीएफआई के दफ्तर पर जब रेड डालने एनआईटी टीम पहुंची तो संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।पीएफआई समर्थक जमा होकर प्रदर्शन करने लगे।

Krishna Chaudhary
Published on: 24 Sept 2022 2:47 PM IST
PFI protests in Pune
X

PFI protests in Pune (Aocial Media) 

PFI protests in Pune: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले दिनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के विरूद्ध देशव्यापी छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के बाद से ये कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन सुर्खियों में है। एनआईए की कार्रवाई अब भी जारी है। इसी क्रम में महाराष्ट्र के पुणे में पीएफआई के दफ्तर पर जब रेल डालने एनआईटी की टीम पहुंची तो संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। दफ्तर के बाहर करीब 70 - 80 के करीब पीएफआई समर्थक जमा हो गए और प्रदर्शन करने लगे।

रेड के खिलाफ पीएफआई वर्कस कलेक्टर ऑफिस के बाहर भी प्रदर्शन करने चले गए। यहां उन लोगों ने जांच एजेंसी की कार्रवाई के खिलाफ नारा लगाते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। पुलिस ने इस मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो भीड़ को ऐसे नारों के लिए उकसा रहा था। इसके अलावा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर मामला भी दर्ज किया है। पुलिस ने बिना अनुमति के प्रदर्शन किए जाने के आरोप में 60-70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

'पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे' वीडियो हुआ वारयल

पुणे कलेक्टर ऑफिस के बाहर पीएफआई समर्थकों ने रैली निकाली और प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के लोगों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे' लगाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एक जगह जमा होकर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' और 'अल्लाहू अकबर' के नारे लगा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने भड़काऊ नारा लगाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम रियाज सैय्यद बताया जा रहा है।

बता दें कि हमेशा अपनी गतिविधियों के लिए संदेह के घेरे में रहने वाला संगठन पीएफआई के खिलाफ एनआईए और ईडी के संयुक्त एक्शन को ऑपरेशन ऑक्टोपस नाम दिया गया है। 22 सिंतबर को हुई इस कार्रवाई के तहत दोनों एजेंसियों ने 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रेड मारकर 106 पीएफआई वर्कस को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार पीएफआई वर्कस से जांच एजेंसियों को कई अहम जानकारियां हाथ लगी है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story