×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चार पीढ़ियों से है आपसे रिश्ता, आप ही के परिवार का सदस्य हूँ, मुंबई में दाऊदी बोहरा कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

PM Modi With Dawoodi Bohra Muslims: पीएम मोदी ने मुंबई में दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दाऊदी बोहरा समुदाय उनका परिवार है।

aman
Written By aman
Published on: 10 Feb 2023 9:24 PM IST (Updated on: 10 Feb 2023 9:24 PM IST)
PM Modi With Dawoodi Bohra Muslims
X

PM Modi With Dawoodi Bohra Muslims (Social Media)

PM Modi With Dawoodi Bohra Muslims: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (10 फरवरी) को अल जामिया-तुस-सैफियाह (Al Jamia Tus Saifiyah) अरबी अकादमी के मुंबई परिसर का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय (Dawoodi Bohra Community) के कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। लेकिन, मेरी एक शिकायत है कि आपने बार-बार माननीय प्रधानमंत्री कहा। मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। न मैं मुख्यमंत्री हूं और न प्रधानमंत्री हूं। मैं चार पीढ़ियों से बोहरा समाज से जुड़ा हूं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा, 'अल जामिया-तुस-सैफियाह कैंपस का दौरा करना मेरे अपने परिवार के बीच आने जैसा है। ये मेरा परिवार है और आज मैं घर पर हूं। मेरे पास जो सौभाग्य है, वह शायद बहुत कम लोगों को मिला है। सभी चार पीढ़ियों ने मेरे घर का दौरा किया है।'

PM ने दाऊदी बोहरा समुदाय की तारीफ में गढ़े कसीदे

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'किसी समुदाय, संगठन या समाज की पहचान इस बात से होती है कि समय के मुताबिक उसने अपनी प्रासंगिकता को कितना कायम रखा। समय के साथ परिवर्तन होता रहा है। लेकिन, विकास की कसौटी पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने हमेशा ही स्वयं को साबित किया। उन्होंने कहा, आज अल्जामी-तुस-सैफियाह जैसे महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों का विस्तार उसी का जीता-जागता उदाहरण है।'

PM मोदी- वो घटना मुझे आज भी प्रेरित करती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन में दाऊदी बोहरा समुदाय (Dawoodi Bohra Community) से अपने वर्षों पुराने गहरे रिश्ते का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'दाऊदी बोहरा समुदाय से मेरा नाता काफी पुराना है। ये रिश्ता किसी से छिपा भी नहीं है। पीएम ने एक वाकया सुनाया। बोले, अपनी एक यात्रा के दौरान, मैंने सैयदना साहब को 98 वर्ष की आयु में 800 से भी अधिक स्टूडेंट्स को पढ़ाते देखा। वो घटना मुझे आज भी प्रेरित करती है।'

'बोहरा भाई-बहनों से हमेशा प्यार मिलता रहा'

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं देश ही नहीं, विदेश में भी कहीं जाता हूं, मेरे बोहरा भाई-बहन मुझसे जरूर मिलने आते हैं। दुनिया के किसी भी कोने में वो क्यों न हों। किसी भी देश में क्यों न हों। उनके दिलों में भारत की चिंता और भारत के लिए प्रेम हमेशा दिखाई देता है। मुझे बोहरा भाई-बहनों से हमेशा प्यार मिलता रहा है।'

पीएम मोदी- शिक्षा के गौरव को वापस लाना होगा

अल जामिया-तुस-सैफियाह अरबी अकादमी मुंबई परिसर के उद्घाटन मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'जब भी मुझे सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब से बातचीत करने का मौका मिला, उनकी सक्रियता और सहयोग ने ऊर्जा से भर दिया। उन्होंने बताया, मेरे गुजरात से दिल्ली आने के बाद भी वह मुझ पर प्यार बरसाते रहे। प्रधानमंत्री ने कहा, शिक्षा के क्षेत्र में भारत कभी नालंदा (Nalanda University) और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों का केंद्र था। पूरी दुनिया से लोग यहां पढ़ने आते थे। अगर हमें भारत के वैभव को वापस लाना है तो हमें शिक्षा के उस गौरव को भी वापस लाना होगा।' पीएम मोदी ने बोहरा समुदाय की जमकर तारीफ की।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story