×

Pune: एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिली, सुसाइड की आशंका

Pune: पुलिस ने अभी तक आत्महत्या को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Jugul Kishor
Written By Jugul Kishor
Published on: 14 Jan 2023 8:28 AM IST
Jhansi Crime News Today
X

Jhansi Crime News Today (photo: social media )

Pune News: पुणे में शुक्रवार देर रात एक परिवार के चार सदस्य अपने किराए के आवास में मृत पाए गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये सामूहिक आत्महत्या का मामला है। हालांकि पुलिस ने अभी तक आत्महत्या को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुणे शहर पुलिस ने कहा कि पुणे शहर के मुंधवा क्षेत्र के केशव नगर में एक दंपति और उनके 24 वर्षीय बेटे और 17 वर्षीय बेटी सहित मृतक व्यक्ति अपने आवास के अंदर मृत पाए गए। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।

मृतकों में पति-पत्नी और बेटा-बेटी शामिल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपक थोटे (55) और उनकी पत्नी इंदु (45), उनके बेटे (24) और बेटी (17) केशवनगर में अपने घर में मृत पाए गए। शुक्रवार की रात को इन चारों के शव बरामद किए गए। मंढवा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। पुलिस सुसाइड के एंगल से जांच कर रही है। इसके अलावा मृतक परिवार के कुछ आर्थिक नुकसान होने की सूचना मिली है, जिसके कारण सभी ने एक साथ आत्महत्या कर ली है। चारों लोगों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story