TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Terror Threat In Mumbai: मुंबई में आतंकी हमले की धमकी, NIA को भेजा गया मेल

Terror Threat In Mumbai: मुंबई में आतंकी हमले को लेकर एनआईए को धमकी भरा ईमेल मिला है। एनआईए को मिले ईमेल में मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है।

Jugul Kishor
Published on: 3 Feb 2023 11:10 AM IST (Updated on: 3 Feb 2023 12:37 PM IST)
Terror Threat In Mumbai
X
NIA (Pic: Social Media)

Terror Threat In Mumbai: मुंबई में आतंकी हमले को लेकर एनआईए को धमकी भरा ईमेल मिला है। एनआईए को मिले ईमेल में मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई है। जांच एजेंसी ने इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी है। पुलिस और दूसरी एजेंसियां जांच में जुट गयी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईमेल भेजने वाले ने खुद को तालिबानी बताया है और कहा है कि वह अपने आका के कहने पर ऐसा कर रहा है।

ईमेल में मुंबई को दहलाने की धमकी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमकी भरी मेल एनआईए क ईमेल पर आयी है। जिसके बाद सुऱक्षा अधिकारी सतर्क हो गये हैं। ईमेल में मुंबई को दहलाने की धमकी दी गई है। ईमेल भेलने वाले ने खुद के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उसने कहा है कि वह तालिबानी लड़ाका है। और अपने आका तालिबान प्रमुख सिराजुद्दीन हक्कानी के कहने पर ऐसा कर रहा है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद देश के अलग-अलग शहरों को अलर्ट जारी कर दिया गया।

जानें कौन है तालिबान प्रमुख सिराजुद्दीन हक्कानी?

सिराजुद्दीन हक्कानी तालिबान संगठन हक्कानी नेटवर्क का प्रमुख है। अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी होने के बाद में सिराजुद्दीन को कार्यकारी गृहमंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही वह तालिबान में नंबर 2 की हैसियत का नेता है। तालिबान में हक्कानी नेटवर्क का बहुत बड़ा प्रभाव है। बता दें कि अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने हक्कानी की लोकेशन के बारे में सूचना देने वाले को 10 मिलियन डालर ईनाम देने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि इससे पहले 26 जनवरी 2023 में मुंबई में आतंकी हमले की धमकी दी गई थी। एक युवक ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रुम में फोन करके शहर भर में बम धमाके करने की धमकी दी थी। धमकी देने वाले ने फोन पर कहा था कि 1993 की तर्ज पर जगह-जगह धमाके करने मुंबई को दहला दिया जाएगा।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story