TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शरद पवार की बेटी ने परिवहन विभाग के कर्मचारियों के सामने जोड़ा हाथ, जानिए क्या है मामला?

Sharad Pawar: महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम के सैकड़ों कर्मचारियों ने NCP प्रमुख शरद पवार के घर के बाहर उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पवार के घर पर पत्थरबाजी भी किया।

Bishwajeet Kumar
Published on: 9 April 2022 8:37 AM IST
Sharad Pawar - Supriya Sule
X

शरद पवार - सुप्रिया सुले (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Sharad Pawar : महाराष्ट्र में शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) के घर के बाहर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (Maharashtra State Road Transport Corporation) के कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में आकर प्रदर्शन करने लगें। इस दौरान परिवहन निगम के कर्मचारियों ने शरद पवार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। प्रदर्शन में हड़ताली परिवहन निगम के कर्मचारियों ने शरद पवार के आवास के तरफ जूते-चप्पल और पत्थर भी फेंके।

शरद पवार की सुरक्षा में हुई चूक

महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (MSRTC) के हड़ताली कर्मचारियों द्वारा शरद पवार के आवास पर अचानक धावा बोल प्रदर्शन करना और प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी और जूते-चप्पल फेंका जाना शरद पवार की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है। इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने शरद पवार के घर हंगामे की जांच का जिम्मा ज्वाइंट सीपी लॉयन ऑर्डर को सौंप दिया।

मामले में 100 से अधिक लोगों पर है एफआईआर

शरद पवार के घर परिवहन निगम के कर्मचारियों द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने एक्शन लेते हुए 105 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इन सभी प्रदर्शनकारियों पर आरोप है कि उन्होंने प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ना करके हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने शरद पवार के आवास पर पत्थर और जूते चप्पल फेंके।

सीएम उद्धव ठाकरे ने किया शरद पवार से फोन पर बात

परिवहन निगम के कर्मचारियों द्वारा शरद पवार के आवास पर उग्र पंप प्रदर्शन की खबर सुनते ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने शरद पवार से फोन पर बात किया और उनकी सुरक्षा के बारे में जाना। मुख्यमंत्री के बाद मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने भी एनसीपी चीफ शरद पवार से फोन पर बात किया और उनकी सुरक्षा में हुई इस चूक के मामले को लेकर जांच कराने की बात कही। जिसके बाद इस इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी फेलियर की जांच का जिम्मा ज्वाइंट सीपी लॉयन ऑर्डर को सौंप दी गई है।

शरद पवार की बेटी ने प्रदर्शनकारियों के सामने जोड़ा हाथ

महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों द्वारा शरद पवार के आवास पर उग्र प्रदर्शन को देखते हुए शरद पवार की बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले (Supriya Sule) में प्रदर्शनकारियों के सामने हाथ जोड़कर उन्हें समझाया। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने प्रदर्शनकारियों के सामने हाथ जोड़कर यह कहा कि "मैं आपके साथ बातचीत करने के लिए तैयार हूं कृपया सहयोग करें मेरे पिता मां और बेटी घर के अंदर हैं मुझे पहले उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने दें।"

क्या है मामला?

महाराष्ट्र में परिवहन विभाग के कर्मचारी इस मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं कि राज्य सरकार के साथ निगम का भी विलय कर दिया जाए। बता दें परिवहन विभाग के कर्मचारी नवंबर 2021 से इस मामले को लेकर हड़ताल पर हैं और मौजूदा वक्त में उद्धव ठाकरे कैबिनेट में एनसीपी के नेता अनिल परब परिवहन मंत्री हैं। इसी कारण परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर के बाहर उग्र प्रदर्शन किया।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story