×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Maharashtra: कोरोना से जुड़े सभी एक्ट किए गए खत्म, मास्क पहनना भी अब जरूरी नहीं

Maharashtra Corona Restriction: महाराष्ट्र में कोरोना के कारण लगाए गए सभी प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया। यह फैसला CM उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में किए गए कैबिनेट बैठक में लिया गया।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 31 March 2022 8:11 PM IST
Maharashtra Corona Restriction
X

मास्क पहने लोग (सांकेतिक तस्वीर, साभार : सोशल मीडिया )

Maharashtra: कोरोना वायरस महामारी (corona virus epidemic) के तीन बड़ी लहरों को झेल चुके महाराष्ट्र को अब कंप्लीट अनलॉक कर दिया गया है। गुरूवार को महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने इस संबंध में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना से संबंधित सभी कानून एवं बंदिशों को हटा लिया गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है। इसके अलावा राज्य में मास्क को भी वैकल्पिक कर दिया गया है। यानि अब ये लोगों पर निर्भर है कि वे मास्क पहने या न पहनें। अब मास्क न पहनने पर चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसी के साथ महाराष्ट्र देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां मास्क को वैकल्पिक कर दिया गया है।

दो अहम कानून किए गए खत्म

गुरूवार को राजधानी मुंबई (Mumbai) में कैबिनेट की हुई मीटिंग में राज्य सरकार ने महामारी एक्ट और आपदा प्रबंधन एक्ट को समाप्त करने का फैसला लिया है। देश में कोरोना वायरस महामारी के आगमन के साथ ही ये दोनों कानून बीते दो सालों से सभी राज्यों में लागू हैं। उद्धव सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा कि राज्य में मास्क पहनना अब वैकल्पिक हो जाएगा। मास्क पहनने के लिए अब किसी पर दवाब डाला नहीं डाला सकता है।

दो अप्रैल से लागू होंगे नियम

महाराष्ट्र सरकार का टोटल अनलॉक का फैसला दो अप्रैल से लागू होगा। मुख्यमंत्री कार्य़ालय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 2 अप्रैल से नया नियम लागू हो जाएगा जिसके तहत कोरोना से संबंधित सभी कानून लगभग खत्म हो जाएंगे। कोरोना का महामारी का भीषण दंश झेल चुके महाराष्ट्र में नए मामलों की संख्य़ा में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में केवल 119 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं इससे अधिक 138 मरीज कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं। राज्य में फिलहाल सक्रिय केसों की संख्या 939 है। वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी सिमटकर दो पर पहुंच चुका है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story