×

Maharashtra: केंद्रीय मंत्री की बड़ी भविष्यवाणी, जून में गिर जाएगी उद्धव सरकार

Maharashtra Politics: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र सरकार के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि जून में यह सरकार गिर जाएगी।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Shreya
Published on: 20 April 2022 11:10 AM GMT
Maharashtra: केंद्रीय मंत्री की बड़ी भविष्यवाणी, जून में गिर जाएगी उद्धव सरकार
X

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सत्ता (Maharashtra Ki Satta) पर काबिज तीन दलों का महाविकास अघाड़ी गठबंधन शुरू से ही सियासी उठापटक और अंदरूनी खींचतान को लेकर खबरों में बना रहा है। सरकार की सियासी उम्र को लेकर समय-समय पर अटकलें लगती रही हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है।

वाशिम (Washim) में एक कार्यक्रम में बोलते हुए राणे ने दावा किया कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार जून में गिर जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Sarkar) विकास कम और राजनीति ज्यादा करती है।

राणे ने सीएम उद्धव ठाकरे पर कसा तंज

मोदी सरकार (Modi Government) में कैबिनेट मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पैतृक क्षेत्र कोंकण में तूफानों में पेड़ गिर जाते हैं। तूफान में सभी शाखाएं और पत्तियां नीचे गिर जाती हैं। सीएम उद्धव ठाकरे जो कि खुद एक कमजोर शाखा पर बैठे हैं, वो भी अपना पद खो बैठेंगे।

कैबिनेट मंत्री नारायण राणे (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

राणे ने कहा कि मई के आखिर और जून के पहले हफ्ते में कोंकण में कई तूफान आते हैं। इस तूफान में पेड़ जड़ सहित उखड़ जाते हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में तीन दलों का एक पेड़ है। जिसके ऊपर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बैठे हुए हैं, वे जड़ से जुड़े नहीं हैं। जून महीने से पहले ही वे मुख्यमंत्री नहीं रह जाएंगे।

महाराष्ट्र सरकार की उम्र पर उठते रहे हैं सवाल

2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार आकार लेने वाला महाविकास अघाड़ी गठबंधन करीब-करीब अपना आधा कार्यकाल पूरा कर चुका है। इस दौरान लगातार भाजपा नेताओं (BJP Leaders) द्वारा किया जाता रहा कि सरकार गिर जाएगी। वहीं सत्ताधारी महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने हमेशा से ऐसे दावों को खारिज किया है। गठबंधन का मानना है कि उद्धव सरकार न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि 2024 में फिर से नया जनादेश भी प्राप्त करेगी। दरअसल, गठबंधन का आरोप रहा है कि बीजेपी लगातार सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में लगी हुई है।

इसके अलावा एमवीए गठबंधन के घटक दलों शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच चल रही अंदरूनी खींचतान को लेकर भी कई बार सरकार पर खतरे का बादल मंडराता देखा गया है। महाराष्ट्र के सियासी जानकारों के मुताबिक, वर्तमान एमवीए गठबंधन की सबसे जुनियर पार्टनर कांग्रेस सरकार में अपनी उपेक्षा से नाराजा है। कांग्रेस विधायक अपनी बात पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक भी पहुंचा चुके हैं।

राणे-उद्धव की पुरानी सियासी अदावत

कभी शिवसेना के कद्दावर नेता और बाला साहेब ठाकरे के चहेते नेता रहे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे वर्तमान में ठाकरे परिवार के सबसे बड़े सियासी दुश्मन के तौर पर देखे जाते हैं। शिवसेना-बीजेपी की पहली सरकार के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके नारायण राणे और उनका पूरा परिवार पिछले कई सालों से सीएम उद्धव ठाकरे और शिवसेना के खिलाफ हमलावर रहा है। मुख्यमंत्री को लेकर अपशब्द कहने के आरोप में राणे को एक दिन की जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।

दरअसल, राणे को उद्धव के कारण ही शिवसेना छोड़नी पड़ी थी। राणे मानते हैं कि दूसरी बार जब उनके पास सीएम बनने का मौका था, तब उद्धव ठाकरे ने ही उनके योजना को कामयाब नहीं होने दिया। राणे शिवसेना छोड़ कांग्रेस में चले गए, जहां वे लंबे समय तक मंत्री रहे, फिर वो और उनका बेटा बीजेपी में शामिल हो गया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story