TRENDING TAGS :
Manipur Election 2022: टिकट न मिलने पर नेताओं में भगदड़, जदयू उठा रहा फायदा
Manipur Election 2022: राज्य में भारतीय जनता पार्टी के एक दर्जन से अधिक नेता टिकट नहीं मिलने पर अन्य राजनीतिक दलों में शामिल हो गए हैं। 60 सदस्यीय सदन के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होना है।
Manipur Election 2022: मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Election 2022) में दलबदल का मौसम जारी है। जिन नेताओं को पार्टी का टिकट नहीं मिला है वो दूसरे ठौर ढूंढ रहे हैं। ऐसे लोगों की मंजिल सिर्फ ऐसी पार्टी है जो उनको टिकट दे दे।
राज्य में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के एक दर्जन से अधिक नेता टिकट नहीं मिलने पर अन्य राजनीतिक दलों में शामिल हो गए हैं। 60 सदस्यीय सदन के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होना है। टिकट से वंचित भाजपा (BJP) के आठ नेता जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए हैं। इनमें विधायक क्षेत्रमयम बीरेन, पूर्व विधायक सैमुअल जेंडाई और ख्वैराकपम लोकेन, पूर्व मुख्य सचिव ओ. नबाकिशोर और पूर्व पुलिस महानिदेशक एल.एम. खौटे शामिल हैं। दरअसल, भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) में दलबदल का फायदा जदयू (JDU) को ही मिला है और इससे उत्साहित हो कर पार्टी ने 2017 की अपेक्षा इस बार दोगुने यानी बीस प्रत्याशी खड़े किये हैं।
भाजपा (BJP) की सूची आने के बाद मोइरंग विधानसभा क्षेत्र (Moirang Assembly Constituency) के भाजपा विधायक पी शरत चंद्र सिंह (BJP MLA P Sharat Chandra Singh) अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए। इसी तरह सेकमाई विधानसभा क्षेत्र (Sekmai Assembly Constituency) के विधायक व पूर्व मंत्री निंगथौजम बिरेन (Former Minister Ningthoujam Biren) और पार्टी नेता निंगथौजम जॉयकुमार सिंह (Party leader Ningthoujam Joykumar Singh) भी कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए। कांग्रेस (Congress) का कहना है कि भाजपा (BJP) के 12 अन्य नेता उनके संपर्क में हैं।
कांग्रेस का भाजपा पर तंज
भाजपा (BJP) ने जिन लोगों को टिकट दिया है उनमें 2017 के बाद पार्टी में शामिल हुए नेता बड़ी संख्या में हैं। मणिपुर कांग्रेस (Manipur Congress) के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता केएच देवव्रत (Spokesperson KH Devvrat) ने कहा है कि भाजपा (BJP) से चले आ रहे ट्रैफिक का स्वागत है। उन्होंने कहा कि अब टिकट से वंचित भाजपा (BJP) के कई नेता हमसे संपर्क कर रहे हैं और कांग्रेस (Congress) के प्रति निष्ठा का वादा कर रहे हैं। हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।
उधर, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Meghalaya Chief Minister Conrad Sangma) की नेशनल पीपुल्स पार्टी (national peoples party) या एनपीपी में निंगथौजम मांगी और एस. सोवाचंद्र सहित कम से कम छह भाजपा नेता शामिल हुए हैं। बता दें कि मणिपुर की राजनीति दलबदल में आकंठ डूबी हुई है। यहां कई वर्षों से पार्टी के प्रति निष्ठा बदलने का सिलसिला चलता आया है। लेकिन 2017 के बाद इसमें काफी तेजी आई है और इस चुनाव में तो ढेरों नेता इधर से उधार चले गए हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।