TRENDING TAGS :
Manipur Election 2022: मणिपुर कांग्रेस में प्रत्याशियों की सूची को लेकर बवाल, पार्टी वर्करों ने जमकर की तोड़फोड़
Manipur Election 2022: भारत के पूर्वी हिस्से में बसे मणिपुर में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान सातवें आसमान पर है। शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने जैसी ही 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया राज्य में कांग्रेस वर्करों का गुस्सा फूट पड़ा।
Manipur Election 2022: भारत के पूर्वी हिस्से में बसे मणिपुर में इन दिनों विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Election 2022) को लेकर सियासी तापमान सातवें आसमान पर है। राज्य की सत्ता में वापसी की राह ताक रही कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। कमजोर संगठन से परेशान कांग्रेस (Congress) में टिकट वितरन के बाद अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई। शनिवार को पार्टी ने जैसी ही 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया राज्य में कांग्रेस वर्करों का गुस्सा फूट पड़ा।
दरअसल लिस्ट में अपने नेता का नाम न होने से गुस्साए समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाए। पार्टी कार्यकर्ताओं ने चुनावी बूथों पर जमकर तोड़फोड़ मचाई। सूची से आक्रोशित कार्य़कर्ताओं ने पोस्टर बैनर जलाने के साथ ही राष्ट्रीय नेताओं के आगमन को लेकर गड़े झंडे, पोस्टरों को भी उखाड़ कर फेंक दिया।
कांग्रेस की ओर से जारी की 40 लोगों की सूची
कांग्रेस की ओर से जारी 40 लोगों की सूची में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता ओकराम इबोबी सिंह (Leader Okram Ibobi Singh), प्रदेश अध्यक्ष लोकेन सिंह (State President Loken Singh) और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) के कार्यकारी अध्यक्ष मेघचंद्र सिंह (Executive Chairman Meghchandra Singh) का नाम भी शांमिल है।
राज्य में कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह (Leader Okram Ibobi Singh) को उनकी पारंपरिक सीट थाउबल से ही उम्मीदवार बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष लोकेन सिंह (State President Loken Singh) नामबोल से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं कार्यकारी अध्यक्ष मेघचंद्र सिंह (Executive Chairman Meghchandra Singh) वांगखेम सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
मणिपुर में दो चरणों में होगा मतदान
मणिपुर में दो चरणों में मतदान होना है। 60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा (Manipur Assembly Election 2022) में प्रथम चरण का मतदान 27 फरवरी तो दूसरे चरण का मतदान 3 मार्च को संपन्न होगा। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Election) में 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सत्ता से मरहूम रही कांग्रेस इस बार बीजेपी से हिसाब पूरा करने के लिए तैयार है। हालांकि पार्टी कार्य़कताओं का अतसंतोष उसके राह में रोड़ा अटका सकता है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।