×

Manipur Election 2022: हम मणिपुर को देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स हब बनाना चाहते हैं, चुनावी सभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह

Manipur Election 2022: मणिपुर में बीजेपी के स्टार प्रचारक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपनी सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए कुछ लुभावने वायदे किए और विपक्षी कांग्रेस को जमकर कोसा।

Krishna Chaudhary
Published on: 23 Feb 2022 6:42 PM IST
Manipur Election 2022: हम मणिपुर को देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स हब बनाना चाहते हैं, चुनावी सभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह
X

मणिपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Manipur News: पूर्वोतर राज्य मणिपुर (North Eastern State of Manipur) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर सियासी बुखार चढ़ने लगा है। 28 फरवरी को राज्य में होने जा रहे प्रथम चरण के मतदान (first phase polling) के लिए अब चंद दिन ही शेष ही रह गए हैं। लिहाजा राज्य में चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है।

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पूर्वोतर के इस राज्य में अपनी सत्ता रिपीट करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। बीजेपी के सबसे स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) मणिपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए कुछ लुभावने वायदे किए और विपक्षी कांग्रेस को जमकर कोसा।

मणिपुर को स्पोर्ट्स का हब बनाएंगे

मणिपुर के चुराचंदपुर में चुनावी सभा करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम मणिपुर को देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स हब बनाना चाहते हैं। हम यहां के युवाओं को हथियार और ड्रग्स से मुक्त करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि यहां के युवा इन चीजों में उलझे रहने के बजाय ओलंपिक खेलों में शामिल हों। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मणिपुर के लोग इनर लाइन की परमिट की मांग लंबे समय से कर रहे थे, जिसे मोदी सरकार ने पूरा किया। इसके अतिरिक्त मणिपुर के स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 15 करोड़ रूपए का संग्राहलय भी बनाया जा रहा है।

बीजेपी सरकार की तारीफ की

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीते 5 सालों में सीएम एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में राज्य को हिंसा से मुक्त कर विकास के पथ पर अग्रसर किया है। आने वाले 5 सालों में हमारा लक्ष्य मणिपुर को पूर्वोतर में सर्वेश्रेष्ठ राज्य बनाना है। शाह ने कहा कि पूर्वोतर में 9500 से अधिक आतंकवादी संगठनों से जुड़े युवाओं ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा को ज्वाइन किया है।

सीएम एन बीरेन सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने घाटी और पहाड़ में विकास सुनिश्चित किया है। गो टू हिल्स मिशन के तहत सबसे बड़ा हिल कनेक्टिविटी कार्यक्रम इसकी बानगी है। मणिपुर के इतिहास में 50 सालों में पहली बार पहाड़ियों के एकीकरण को दर्शाते हुए मंत्रिमंडल को चुराचांदपुर लाया गया है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों के दौरान मणिपुर में अस्थिरता, उग्रवाद और असमानता मौजूद थीं। जबकि आज यहां नवाचार, एकीकरणऔर बुनियादी ढांचे के निर्माण की शुरूआत हुई है। शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा घाटी और पहाड़ को लड़ाने का काम किया है।

बता दें कि मणिपुर में पहले चरण के लिए 28 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 38 सीटों पर मतदान होगा। जबकि शेष 22 सीटों पर दूसरे चरण में 5 मार्च को मतदान होगा। वहीं चुनाव परिणाम 10 मार्च को अन्य राज्यों के साथ आएंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story