×

100% मतदान के लिए जिला प्रशासन की अनोखी मुहिम, बनाई 10 Km की मानव श्रृंखला

इस मौके पर जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी ने कहा यह अभियान जनपद में 6 मई को होने वाली वोटिंग में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में काफी सहायक होगा। हम लोग लगातार जिले में स्वीप की तमाम गतिविधियां चला रहे हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 1 May 2019 5:32 PM IST
100% मतदान के लिए जिला प्रशासन की अनोखी मुहिम, बनाई 10 Km की मानव श्रृंखला
X

लखनऊ: चुनाव तो कई हुए और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी लेकिन आज सुबह जिले के लिए ऐतिहासिक साबित हुई जब हजारों लोगों ने एक साथ कई किलोमीटर की मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। जिला प्रशासन की एक मुहिम के तहत जिले भर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है।

ये भी पढ़ें— CM फडणवीस बोले- नक्सली हमले में शहीद जवानों की कुर्बानी नहीं जाएगी बेकार

इसी क्रम में आज मानव श्रृंखला बनाकर स्कूली बच्चों, अधिकारियों, शिक्षकों और युवा वोटरों समेत विभिन्न वर्ग के लोगों ने छह मई को खुद मतदान करने और दूसरों से भी कराने का संकल्प लिया। यह मानव श्रृंखला असैनी मोड़ से रामनगर तिराहे तक लगभग दस किलोमीटर में बनाई गई।

इस मौके पर जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी ने कहा यह अभियान जनपद में 6 मई को होने वाली वोटिंग में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में काफी सहायक होगा। हम लोग लगातार जिले में स्वीप की तमाम गतिविधियां चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें— PM मोदी के हाथ में है मायावती और अखिलेश का रिमोट कंट्रोल: राहुल गांधी

इसी दिशा में आज हमारी स्वीप की टीम ने पूरे जिले के बच्चों, अधिकारियों, शिक्षकों और युवा वोटरों को मानव श्रृंखला बनाने के लिए आमंत्रित किया। यह मानव श्रृंखला असैनी मोड़ से रामनगर तिराहे तक लगभग दस किलोमीटर में बनाई गई। इसमें लगभग बीस हजार स्कूली बच्चों और हजारों स्थानीय नागरिकों और कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया। इस मौके पर एडीएम, सीडीओ, एसडीएम, शिक्षक और कई संगठन मौजूद रहे।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story