×

ओडिशा: सड़क हादसे में 12 की मौत 46 घायल, PM ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की है। इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी हादसे पर गहरा दुख जताते हुए आसपास के अस्पतालों को आदेश जारी किया कि मरीजों का इलाज मुफ्त में करें। इसी के साथ उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया।

Shivakant Shukla
Published on: 21 Nov 2018 12:45 PM IST
ओडिशा: सड़क हादसे में 12 की मौत 46 घायल, PM ने जताया शोक
X

नई दिल्ली: ओडिशा के कटक में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 12 लोगों की मौत और 46 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

दरअसल ये हादसा कटक जिले के जगतपुर के पास हुआ जहां एक बस अचानक महानदी ब्रिज से नीचे गिर गई। पत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के सामने अचानक एक भैंस आ गई थी जिसके बाद ड्राइवर ने उसे बचाने के चक्कर में बस का नियंत्रण खो दिया। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने में जुट गई है।



ये भी पढ़ें— हरियाणा: तेजरफ्तार कार ने सड़क पर सो रहे मजदूरों को कुचला, 5 की मौत 9 घायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर की है। इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी हादसे पर गहरा दुख जताते हुए आसपास के अस्पतालों को आदेश जारी किया कि मरीजों का इलाज मुफ्त में करें। इसी के साथ उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया।



ये भी पढ़ें— मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूस आज,कानपुर में हिंसक झड़प, राजधानी में भी तनाव

वहीं केंद्रीय मत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हादसे के बाद अस्पताल जाकर घयालों से मुलाकात भी किया। हालांकि अभी मरने वालों और घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। यह संख्या घट बढ़ भी सकती है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story