×

20 रुपये के लाल नोट पर चढ़ेगा धानी रंग, जानिए इसके फीचर्स में क्या होगा बदलाव

रिजर्व बैंक ने साफ किया कि 20 रुपये के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. नए नोट का आकार 63mmx129mm होगा. बाकी के सारे फीचर वैसे ही रहेंगे

suman
Published on: 27 April 2019 1:44 PM IST
20 रुपये के लाल नोट पर चढ़ेगा धानी रंग, जानिए इसके फीचर्स में क्या होगा बदलाव
X

जयपुर: 2016 की नोटबंदी के बाद करंसी बदलने का स‍िलस‍िला शुरू हो गया, वह अब अपने अंत‍िम बार है 2000, 500, 200, 100, 50, 10 रुपये के नोट के बाद मोदी सरकार ने चलन में रहे 20 रुपये के नोट को भी आख‍िर बदलने का फैसला कर ल‍िया है।र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया ने अपनी वेबसाइट पर नए नोट के फीचर्स शुक्रवार को सावर्जन‍िक कर द‍िए। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जल्द 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की है। महात्मा गांधी की नई सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर उर्जित पटेल की जगह आए गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे।

कुछ तो मजबूरियां रही होंगी वरना यूं ही कोई बेवफा नहीं होता”-शत्रुघ्न सिन्हा

रिजर्व बैंक ने साफ किया कि 20 रुपये के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. नए नोट का आकार 63mmx129mm होगा. बाकी के सारे फीचर वैसे ही रहेंगे, जो पहले जारी नोटों में हैं।रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है क‍ि 20 रुपये का नया नोट थोड़ा हरा-पीले रंग का होगा. नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है।

गौरतलब है कि 2016 में नोटबंदी के बाद 500, 2000, 200, 100, 50, 10 रुपये के नए नोट भी जारी किए जा चुके हैं. 20 रुपये का नोट बदलने का भी कयास लगाया जा रहा था, ज‍िसे अब हकीकत का जामा पहनाया जा रहा है।र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया के आंकड़ों के मुताब‍िक, 31 मार्च 2016 तक 20 रुपये के नोटों की संख्या 4.92 अरब थी, जो मार्च 2018 तक 10 अरब हो गई। यह चलन में मौजूद कुल नोटों की संख्या का 9.8 फीसदी है।



suman

suman

Next Story