×

2005 में श्रमजीवी एक्स. धमाके में फैसला आज संभव, 12 लोग मारे गए थे

Rishi
Published on: 29 July 2016 2:04 AM GMT
2005 में श्रमजीवी एक्स. धमाके में फैसला आज संभव, 12 लोग मारे गए थे
X

जौनपुरः साल 2005 की 28 जुलाई को पटना से दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन में धमाके के मामले में एडीजे प्रथम बुधिराम यादव की अदालत आज फैसला सुना सकती है। इस घटना में 12 यात्रियों की मौत हुई थी और 18 अन्य घायल हुए थे।

क्या है मामला?

-28 जुलाई 2005 की शाम करीब सवा 5 बजे का वक्त था।

-हरपालगंज स्टेशन के हरिहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस में धमाका हुआ था।

-जनरल बोगी में धमाके से एक दर्जन यात्रियों की मौत और डेढ़ दर्जन यात्री घायल हुए थे।

shramjeevi-blast फाइल फोटोः धमाके के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस के कोच की हालत ऐसी थी

कौन-कौन है आरोपी?

-इस मामले में कुल सात आरोपी थे। इनमें आतंकी शरीफ उर्फ कंचन उर्फ सैफुद्दीन और गुलाम पाजदानी उर्फ याह्या फरार हैं।

-आरोपी डॉ. सईद की मौत हो चुकी है।

-आरोपी उबैदुर्रहमान उर्फ बाबू भाई, मोहम्मद आलमगीर के खिलाफ फैसला सुनाया जाएगा।

-आरोपी नफीकुल विश्वास और हिलाल उर्फ हिलालुद्दीन एक अन्य मामले की सुनवाई के लिए हैदराबाद जेल में कैद हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story