×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस चुनाव में सिर्फ राहुल-नरेंद्र ही नहीं पप्पू और फेंकू ने भी डाले हजारों वोट

पप्पू और फेकू नाम पूरे पांच साल सियासत का केंद्र बने रहे हैं। पप्पू नाम के देश में पौने पांच लाख वोटर रजिस्टर्ड हैं। जबकि फेकू नाम के सिर्फ 15,248, ये सब लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने बूथों पर वोट करने के लिए निकल रहे होंगे।

Shivakant Shukla
Published on: 29 April 2019 7:04 PM IST
इस चुनाव में सिर्फ राहुल-नरेंद्र ही नहीं पप्पू और फेंकू ने भी डाले हजारों वोट
X

नई दिल्ली: देश में चल रहे इस चुनावी महाभारत में कई ऐसे कारनामे सामने आये हैं जिसे सुनकार लोग को आश्चर्यचकित हो जाते हैं। हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप यकीन मानिए हैरान हो जायेंगे।

अच्छा तो ये बताइये कि इस चुनावी संग्राम में अगर नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी एक दूसरे की पार्टी को वोट कर दें तो, आप क्या सोचेंगे! हैरान हैं ना! लेकिन इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है। वो ऐसे क्‍योंकि न राहुल अकेला नाम है और न नरेंद्र। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के 211 वोटर हैं। इनका नाम चुनाव आयोग की मतदाता सूची में दर्ज है।

ये भी पढ़ें— कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं राहुल, मायावती, अखिलेश, उमर: अमित शाह

चुनाव आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप के मुताबिक राहुल गांधी नाम के 783 मतदाता हैं। हो सकता है कि नरेंद्र मोदी नाम के वोटर कांग्रेस को वोट दें और राहुल गांधी के नाम के कुछ वोटर बीजेपी को। बसपा प्रमुख मायावती भी कम नहीं हैं। इस नाम के देश भर में 27,285 वोटर हैं। एप के मुताबिक देश में 3482 वोटर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नाम के भी हैं। अखिलेश यादव नाम के 12,935 मतदाता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह नाम के भी 2329 वोटर हैं।

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नाम के 101 वोटर हैं। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम से भी 76 मतदाता हैं। भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने दो दिन पहले अपने नाम की एक प्रत्याशी को चुनाव में बैठा दिया था। हालांकि उनके नाम से देश में 207 वोटर हैं।

ये भी पढ़ें— डे इन हिस्ट्री, 29 अप्रैल : आज ही के दिन रखी गई थी लाल किले की नींव

पप्पू और फेकू नाम पूरे पांच साल सियासत का केंद्र बने रहे हैं। पप्पू नाम के देश में पौने पांच लाख वोटर रजिस्टर्ड हैं। जबकि फेकू नाम के सिर्फ 15,248, ये सब लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने बूथों पर वोट करने के लिए निकल रहे होंगे।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story