×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राजस्थान : चौथे चरण में 29 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर मतदान

राजस्थान में आम चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। राजस्थान में 25 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है जिनमें से 13 निर्वाचन क्षेत्रों में चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे और 12 संसदीय क्षेत्रों में 5वें चरण में 6 मई को वोट डाले जायेंगे। चौथे चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए 115 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे।

Rishi
Published on: 26 April 2019 9:42 PM IST
राजस्थान : चौथे चरण में 29 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर मतदान
X

नई दिल्ली : राजस्थान में आम चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। राजस्थान में 25 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है जिनमें से 13 निर्वाचन क्षेत्रों में चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे और 12 संसदीय क्षेत्रों में 5वें चरण में 6 मई को वोट डाले जायेंगे। चौथे चरण में 13 लोकसभा सीटों के लिए 115 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे।

उपलब्ध कराये गए डाटा के अऩुसार चौथे चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 25776993 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 13300801, महिला मतदाताओं की संख्या 12476052 तथा 140 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

चौथे चरण में चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 28182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

https://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image001J1QT.png

संसदीय निर्वाचन क्षेत्रें के अनुसार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की संख्या *

ये भी पढ़ें…राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन, रोड-शो में उमड़ा जन सैलाब

क्रम संख्यासंसदीय निर्वाचन क्षेत्र का नामउम्मीदवारों की संख्या
1.टोंक- सवाई माधोपुर8
2.अजमेर7
3.पाली8
4.जोधपुर10
5.बाड़मेर7
6.जालोर15
7.उदयपुर9
8.बांसवाड़ा5
9.चित्तौड़गढ़10
10.राजसमंद10
11.भीलवाड़ा4
12.कोटा15
13.झालावार-बारां7
कुल115

दलीय उम्मीदवारों की संख्या*

ये भी पढ़ें…भारत कांग्रेस मुक्त होने पर ही गरीबी से मुक्त होगा : राजनाथ

दल का नामउम्मीदवारों की संख्या
भारतीय जनता पार्टी13
भारतीय राष्ट्रीय काग्रेंस13
बहुजन समाज पार्टी10
इंडियन पिपुल्स ग्रीन पार्टी2
अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया7
राष्ट्रीय क्रांति पार्टी1
शिवसेना4
स्वतंत्र43
इंडियन इंदिरा कांग्रेस (आर)1
प्राउटिस्ट सर्व समाज2
भारतीय ट्राइबल पार्टी4
बहुजन मुक्ति पार्टी

3
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी

1
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी2
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) रेड स्टार1
भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (यूनाइटेड)1
सत्य बहुमत पार्टी2
राइट टू रिकॉल पार्टी2
राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी1
आरक्षण विरोधी पार्टी1
भारतीय किसान पार्टी1
कुल - 115

ये भी पढ़ें…कांग्रेस की सरकारों में बढ़ा आतंकवाद: राजनाथ सिंह

Text Box: Interesting Facts-Phase IV v Total 104 Pink Boothshave been set up in this Phase. v Bhilwara PC has the Minimum number of Candidates, which is 4.v Kota and Jalore have the Maximum number of candidates, which is 15 each.v Barmer-Jaisalmer is the Second largest PC area wise in the countryv Jalore has the least number of voters in the state which is 17,20,026



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story