तृतीय चरण में अब तक आजम खान, संतोष गंगवार समेत 58 लोगों ने किया नामांकन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार अब तक मुरादाबाद से 8, रामपुर से 3, सम्भल से 6, फिरोजाबाद से 9, मैनपुरी से 4, एटा (कासगंज) से 8, बदायूं से 6 आंवला (बरेली) से 5 तथा बरेली से 6 एवं पीलीभीत से 3 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

Shivakant Shukla
Published on: 2 April 2019 3:24 PM GMT
तृतीय चरण में अब तक आजम खान, संतोष गंगवार समेत 58 लोगों ने किया नामांकन
X

लखनऊ: लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक कुल 58 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं, जिसमें आज 25 लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

चतुर्थ चरण में आज पहले दिन एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमे मुख्य रूप से सपा के मो0 आजम खान कांग्रेस के संजय कपूर, बीजेपी की संघमित्रा मौर्या, संतोष कुमार गंगवार तथा कांग्रेस के प्रवीण सिंह ऐरन प्रमुख रूप से शामिल हैं ।

आजम खान संजय कपूर, संघमित्रा मौर्या, संतोष कुमार गंगवार तथा प्रवीण सिंह ऐरन ने भरा नामांकन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू आज यहां बताया कि तृतीय चरण में आज नामांकन के छठे दिन मुरादाबाद में 3, रामपुर में 3, सम्भल में 4, फिरोजाबाद में 4, एटा (कासगंज) में 4, बदायूं में 3, बरेली में 2 तथा पीलीभीत में 2 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

ये भी पढ़ें— loksabha election 2019: पश्चिमी उप्र में उलट-फेर को तैयार बसपा

आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में मुख्य रूप से मुरादाबाद से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के मो0 इमरान खान, रामपुर से सपा के मो0 आजम खान तथा इण्डियन नेशनल कांग्रेस के संजय कपूर, सम्भल से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के करन सिंह, बदायूं से बीजेपी की संघमित्रा मौर्या, बरेली से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रवीण सिंह ऐरन तथा भारतीय जनता पार्टी के संतोष कुमार गंगवार एवं पीलीभीत से सपा के हेमराज वर्मा शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार अब तक मुरादाबाद से 8, रामपुर से 3, सम्भल से 6, फिरोजाबाद से 9, मैनपुरी से 4, एटा (कासगंज) से 8, बदायूं से 6 आंवला (बरेली) से 5 तथा बरेली से 6 एवं पीलीभीत से 3 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

ये भी पढ़ें— बीएचयू में बदमाशों ने एमसीए छात्र को मारी गोली, हालत गंभीर

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चतुर्थ चरण में नामांकन के आज पहले दिन खीरी से केवल 1 प्रत्याशी, भारतीय जनता पार्टी के अजय कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story