TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शर्मसार: कॉल के बावजूद नहीं आई 108 एंबुलेंस, मेडिकल की चौखट पर हुई डिलीवरी

By
Published on: 8 Aug 2017 10:53 AM IST
शर्मसार: कॉल के बावजूद नहीं आई 108 एंबुलेंस, मेडिकल की चौखट पर हुई डिलीवरी
X

मेरठ: सरकारी सुविधाओं के दौर में मेरठ में एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने मेडिकल की चौखट पर बच्चे को जन्म दिया। हद तो तब हो गई, जब 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची। ऐसे में स्टाफ भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ता नजर आया।

क्या है पूरा मामला

-कांशीराम कॉलोनी निवासी एक महिला ई-रिक्शा से मेडिकल में पहुंची। करीब आधा घंटा महिला को बाहर ही इंतजार करना पडा।

-28 वर्षीय सुमन ने ई-रिक्शा में ही एक ही बच्ची को जन्म दिया।

क्या है परिजनों का कहना

-महिला के परिजनों का आरोप है कि मेडिकल स्टाफ ने भर्ती करना जरूरी नहीं समझा और समय से भर्ती नहीं किया।

-मजबूरन वहीं बच्चे की डिलीवरी हो गई।

कॉल के बाद भी नहीं आई एंबुलेंस

-महिला के जेठ सुरेश ने बताया कि 108 एंबुलेंस को कॉल की थी, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई।

-वह सुमन को लेकर ई-रिक्शा से मेडिकल पहुंचे। जहां कर्मचारी इधर-उधर घुमाते रहे।

-इसी दौरान सुमन की तबियत बिगड़ने लगी। महिला की तबियत बिगड़ती देख एक मरीज की तीमारदार ने ई-रिक्शा में ही उसकी डिलीवरी कराई।

-मेडिकल अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ अजीत चौधरी को इसकी जानकारी मिली तो महिला को प्रसव वार्ड में भर्ती कराया।

-उन्होंने कहा कि स्टाफ की लापरवाही की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

-मेडिकल अस्पताल की स्त्री रोग विभाग की डॉ अभिलाषा ने बताया कि महिला को दो दिन पहले भर्ती कराने के लिए कहा गया था। लेकिन भर्ती नहीं कराया।

-फिलहाल जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य ठीक है।

-परिजनों के मुताबिक रक्षाबंधन के त्यौहार पर बेटी पैदा होने के चलते उसका नाम रक्षा रखा है।



\

Next Story