×

आम आदमी पार्टी को अब 'आप' देगी कड़ी टक्कर, दिल्ली के सभी सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी

गौरतलब है कि ‘आपकी अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष रामबीर चौहान ने कहा है कि हमारा एकमात्र उद्देश्य सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी के झूठ को उजागर करना है। हम दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और चुनावों में केजरीवाल को एक बड़ा शून्य सौंपेंगे।”

Shivakant Shukla
Published on: 5 April 2019 6:26 PM IST
आम आदमी पार्टी को अब आप देगी कड़ी टक्कर, दिल्ली के सभी सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी
X

नई दिल्ली: साल 2018 में राजधानी दिल्ली में नई पार्टी के रूप में अस्तित्व में आई ‘आपकी अपनी पार्टी’ अब दिल्ली के सभी सातों सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के इस फैसले ने आम आदमी पार्टी संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नींद उड़ा रखी है।

अंग्रेजी वेबसाईट ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक इस पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की AAP के खिलाफ दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। इस पार्टी का चुनाव चिन्ह 'टॉर्च बैटरी' है जो बिल्कुल झाड़ू जैसा दिखता है।

आम आदमी पार्टी ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

बता दें कि पिछले साल दिल्ली में दस्तक देने वाली इस पार्टी के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दरअसल इस पार्टी का अंग्रेजी में शॉर्ट फॉर्म और आम आदमी पार्टी का अंग्रेजी में शॉर्ट फॉर्म AAP ही होता है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दी है।

याचिका में कहा गया है कि कि दोनों पार्टियों के नाम एक जैसे होने से मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा होगी। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि इस पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाए।

चुनाव में केजरीवाल को एक बड़ा शून्य सौंपेंगे: आपकी अपनी पार्टी (AAP)

गौरतलब है कि ‘आपकी अपनी पार्टी’ के अध्यक्ष रामबीर चौहान ने कहा है कि हमारा एकमात्र उद्देश्य सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी के झूठ को उजागर करना है। हम दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और चुनावों में केजरीवाल को एक बड़ा शून्य सौंपेंगे।”



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story