×

VIDEO: '1920 LONDON' के ट्रेलर से ही हो जाएंगे रोंगटे खड़े ...

Newstrack
Published on: 7 April 2016 10:49 PM IST
VIDEO: 1920 LONDON के ट्रेलर से ही हो जाएंगे रोंगटे खड़े ...
X

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी की आने वाली फिल्म '1920 LONDON ' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का ट्रेलर काफी डरावना और रोंगटे खड़े करने वाला है।

देखें वीडियो ...

फिल्म 1920 का सीक्वल है '1920 LONDON'

-यह फिल्म 1920 का सीक्वल है।

-फिल्म की कहानी को विक्रम भट्ट ने लिखा है।

-इस फिल्म के डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई हैं।

-फिल्म में शरमन जोशी, मीरा चोपड़ा और वीर सिंह मेन लीड में नजर आएंगे।

-यह फिल्म सिनेमाघरों में 6 मई को प्रदर्शित होगी।

शरमन जोशी ने किया ट्वीट

-शरमन जोशी ने ट्विटर पर फिल्म 1920 LONDON के पोस्टर की तस्वीर पोस्ट की।

-उन्होंने लिखा कि 'People the trailer of 1920 LONDON. Hope you'll like it'.

SHARMAN-JOSHI-TWEET



Newstrack

Newstrack

Next Story