×

AIIMS ऋषिकेश में कई पदों पर भर्तियां, 30 जून तक करें अप्लाई

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेजिकल साइंस (AIIMS) ऋषिकेश ने भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर Senior Resident, Junior Resident और Tutor/ Demonstrator पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक और योग्यय कैंडिडेट्स 30 जून तक आवेदन कर सकते है।

priyankajoshi
Published on: 20 May 2017 5:56 PM IST
AIIMS ऋषिकेश में कई पदों पर भर्तियां, 30 जून तक करें अप्लाई
X

नई दिल्ली : ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेजिकल साइंस (AIIMS) ऋषिकेश ने भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर Senior Resident, Junior Resident और Tutor/ Demonstrator पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक और योग्यय कैंडिडेट्स 30 जून तक आवेदन कर सकते है।

संस्था का नाम

AIIMS ऋषिकेश

पदों के नाम :

-Senior Resident

-Junior Resident

-Tutor/Demonstrator

एलिजिबिलटी क्राइटेरिया :

Senior Resident : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से MD/DNB/DM/M में मेडिकल डिग्री का होना अनिवार्य है।

Junior Resident : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से MBBS डिग्री का हो।

इसके साथ ही कैंडिडेट्स इंटर्नशिप कर चुका हो।

Tutor/Demonstrator: किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो।

अधिक जानकारी के लिए ागे की स्लाइड्स में जाएं...

एज लिमिट :

-Senior Resident: 33 वर्ष से अधिकतम न हो.|

-Junior Resident: 30 वर्ष से अधिकतम न हो.

-Tutor/Demonstrator: 30 वर्ष से अधिकतम न हो.

सैलरी : 15,600 से 39,100

सेलेक्शन प्रॉसेस :

इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।

लास्ट डेट : 30 जून 2017

ऐसे करें आवेदन : अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को एम्स, ऋषिकेश (उत्तराखंड) में जमा कराएं।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story