×

OMG: इस प्रोड्यूसर पर लगे हैं रेप के आरोप, ऐश्वर्या से मिलना चाहता था अकेले

suman
Published on: 14 Oct 2017 9:23 AM IST
OMG: इस प्रोड्यूसर पर लगे हैं रेप के आरोप, ऐश्वर्या से मिलना चाहता था अकेले
X

मुंबईः हॉलीवुड में इन दिनों कास्टिंग काउच वाले प्रोड्यूसर की पोल खोलने का एक अभियान चला है और इसमें सबसे ज्यादा नाम आ रहा प्रोड्यूसर हार्वे विइंस्टाइन का। इस प्रोड्यूसर के बारे में एंजेलीन जोली और ग्वेनेथ पेलट्रो जैसी हॉलीवुड की जानी मानी स्टार्स ने आरोप लगाए हैं कि इसने इस स्टार्स का यौन शोषण किया है।

यह भी पढ़ें....उम्र का मात देती मलाइका की ये तस्वीरें,GQ के लिए कराया ऐसा फोटोशूट

इसके बारे में अब खबर ये भी आ रही है कि इस बदनाम प्रोड्यूसर ने ऐश्वर्या राय से भी अकेले में मिलने की इच्छा जताई थी। जिसे ऐश्वर्या की मैनेजर सिमोन शिफिल्ड ने मानने से इनकार कर दिया था। हॉलीवुड के चर्चित प्रोड्यूसर हार्वी वाइंस्टीन का यौन शोषण स्कैंडल और गहराता जा रहा है। अमरीकी एक्ट्रेस रोज़ मैकगोवान ने शुक्रवार को उन पर रेप का आरोप लगाया हैं। एक के बाद एक किए गए कई ट्वीट में रोज़ मैकगोवान ने कहा है कि जब पहले उन्होंने वाइंस्टीन पर आरोप लगाए तो अमेज़न स्टूडियो के प्रमुख रोय प्राइस ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया।

यह भी पढ़ें....ऐश्वर्या सिंपल हेयर स्टाइल में बेटी के साथ बेहद खूबसूरत नजर आई ऐश्वर्या,देखें मां दर्गा के दर्शन करते PICS

वाइंस्टीन ने सभी आरोपों को खारिज किया है। प्राइस ने भी अभी इन पर टिप्पणी नहीं की है। अमरीका और ब्रिटेन में पुलिस ने इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है।बता दें विंस्टीन पर पिछले कुछ दिनों में कई महिलायों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इनमे से की महिलाओं अब काफ़ी चर्चित हैं। हालांकि जब उनका शोषण हुआ तब वो फ़िल्म जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहीं थीं।

suman

suman

Next Story