×

पीएम मोदी अगर श्रीलंका गए होते तो कहते रावण को मैंने ही मारा: अजित सिंह

अजित सिंह ने पीएम मोदी के निजी जीवन को लेकर बड़ा बयान दिया। कहा कि पीएम मोदी ने अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया। ये भी कहा कि मोदी सरकार कि किसान विरोधी नीतियों के कारण ही किसान परेशान हैं और लोगों ने हाय-हाय मोदी, बाय-बाय मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए हैं।

Aditya Mishra
Published on: 4 April 2019 11:36 AM IST
पीएम मोदी अगर श्रीलंका गए होते तो कहते रावण को मैंने ही मारा: अजित सिंह
X
फ़ाइल फोटो

बागपत: चुनाव को जीतने के लिए नेता बिरादरी हर वो काम करने को तैयार नजर आती है जिससे उन्हें चुनाव में जीत हासिल हो, लोकसभा चुनाव एकदम सिर पर हैं ऐसे में सारे प्रत्याशी विजयश्री हासिल करने के लिए हर जोड़ घटाने में जुटे हैं।

वहीं कुछ नेताओं की बिरादरी ऐसी है वो वोट के लिए पब्लिक के सामने कुछ भी बोलने में गुरेज नहीं करते हैं चाहे इसके लिए भाषा का स्तर कितना भी गिर जाये, कुछ ऐसा ही नजारा दिखा आरएलडी चीफ अजीत सिंह की एक रैली में जहां अजीत सिंह भाषा की मर्यादा ही भूल गए।

एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को लगता है कि उनके अलावा कोई और काम ही नहीं कर रहा है।

रालोद सुप्रीमो ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह इतने होशियार और शातिर इंसान हैं कि यदि श्रीलंका चले जाते तो लौटकर कहते कि रावण को मैंने ही मारा।

उन्होंने पीएम मोदी के निजी जीवन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया। ये भी कहा कि मोदी सरकार कि किसान विरोधी नीतियों के कारण ही किसान परेशान हैं और लोगों ने हाय-हाय मोदी, बाय-बाय मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए हैं।

अजित सिंह ने कहा कि वह झूठ नहीं बोलते, बस इन्होंने आज तक सच नहीं बोला। इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कई विवादित टिप्पणी दीं।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story