×

अखिलेश का सीएम योगी पर तंज : बाबा मुख्यमंत्री ने गंगाजल से आवास धुलवाया

मिर्ज़ापुर में आयोजित महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि एक चौकीदार है और लखनऊ में ठोकिदार है।

Aditya Mishra
Published on: 12 May 2019 6:31 PM IST
अखिलेश का सीएम योगी पर तंज : बाबा मुख्यमंत्री ने गंगाजल से आवास धुलवाया
X

मिर्जापुर: मिर्ज़ापुर में आयोजित महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि एक चौकीदार है और लखनऊ में ठोकिदार है।

उन्होंने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या आप लोगों ने कभी किसी मुख्यमंत्री को सुना होगा कि आवास धुलवाया हो? हमारे बाबा मुख्यमंत्री ने गंगाजल से आवास धुलवाया। हम को बदनाम करने के लिए कहा कि टोटी निकाल कर ले गए। जनता का आशीर्वाद मिलेगा। समय बदलेगा तो वहीं से चिलम निकलेगी।

ये भी पढ़ें...सपा-बसपा के लोगों पर झूठे केस किए: अखिलेश यादव

चिलम के बारे में हम ज्यादा नहीं कहेंगे, आप सब जानते हैं यह हमारी आपकी सरकार नहीं है। हमारे और आपके बारे में न जाने क्या क्या समझते हैं यह लोग?

आपने कभी हमारे मुख्यमंत्री का भाषण सुना, वह भाषण में कहते हैं ठोक दो, ठोकने से कानून व्यवस्था ठीक हो जाएगी ठोकने का असर क्या हुआ? हमारी पुलिस नहीं जानती किसे ठोकना है और जनता को ही ठोक देती है और जब जनता को मौका मिलता है तो पुलिस को ठोक देती है।

किसानों को अपने खेतों की रखवाली जानवरों के चलते करनी पड़ रही है हरदोई में साथी नाराज हो गया और पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ हेलीपैड पर पहुंच गया मुख्यमंत्री से शिकायत करने पर मिल नहीं पाया।

ये भी पढ़ें...मतदाता अब 6वें और 7वें चरण में भाजपा का सूपड़ा साफ कर देंगे : अखिलेश

प्रधानमंत्री आतंकवाद खत्म करने की बात करते हैं परंतु मिर्जापुर में तो हमें कहीं आतंकवाद नहीं दिखाई देता एक जवान जो आप के खिलाफ चुनाव लड़ना चाह रहा था।

उसका सामना नहीं कर पाए किसी के धोखे में मत रहना चाय वाला बन कर आए थे और चाय में न जाने कौन सा नशा था लोगों ने भरोसा कर लिया। अखिलेश ने जनता से अपील करते हुए कहा हमारे गठबन्धन प्रत्याशी रामचरित्र निषाद को भारी बहुमत से जिताये।

ये भी पढ़ें...देश मे संविधान नहीं होता तो ‘बाबा’ बैठ कर घंटा बजा रहे होते: अखिलेश यादव

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story