TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

संविधान से जो अधिकार मिले हैं, उनको भी छीना जा रहा है : अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज हरदोई एवं कानपुर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए क्रमशः लोकसभा प्रत्याशी ऊषा वर्मा तथा रामकुमार को विजयी बनाने की अपील की।

Rishi
Published on: 24 April 2019 5:32 PM IST
संविधान से जो अधिकार मिले हैं, उनको भी छीना जा रहा है : अखिलेश
X

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज हरदोई एवं कानपुर में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए क्रमशः लोकसभा प्रत्याशी ऊषा वर्मा तथा रामकुमार को विजयी बनाने की अपील की।

अखिलेश यादव ने कहा भाजपा ने लोगों के बीच भरोसा खो दिया है। जाति-धर्म के नाम पर उसने बांटने का काम किया है। जो अंग्रेजों ने किया वही भाजपा कर रही हैं लेकिन हम उसे कामयाब नहीं होने देंगे। हमारा जो गठबंधन बना है वह बहुत मजबूत है। उसके पीछे किसानों, नौजवानों, गरीबों, अल्पसंख्यकों का समर्थन है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को अब नौकरी मिलने की उम्मीद नहीं है। संविधान से जो अधिकार मिले हैं, उनको भी छीना जा रहा है।

यह भी पढ़ें…आखिर प्रधानमंत्री भाजपा नेताओं के नफरत भरे बोल और जनहित के मुद्दों पर कब बोलेंगे: चिदंबरम

यादव ने कहा कि हमने कन्नौज से हरदोई को जोड़ने के लिए पुल बनाया जो तेजी से बनकर तैयार है। समाजवादी सरकार बनेगी तो एक्सप्रेस-वे से हरदोई को जोड़ने वाली सड़क बनाएंगे और मण्डी भी देंगे। हम माताओं-बहनों को 3 हजार रूपये पेंशन देने का काम करेंगे। भाजपा ने तो लोगों की नौकरी छीन ली। नोटबंदी-जीएसटी ने व्यापार को गर्दिश में डाल दिया है। एक हजार शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर ली।

अखिलेश यादव ने कहा कि राजनीति में फायदा लेने के लिए सेना का इस्तेमाल हो रहा है। स्वच्छ भारत के नाम पर सबको झाडू पकड़ा दिया। देश में सफाई नहीं हुई, कूड़ा भाजपा वालों के दिमाग में हैं। शौचालय बने जिसमें पानी नहीं आता है। अच्छे दिनों का प्रधानमंत्री जी सपना दिखा रहे थे, जिनके अच्छे दिन आए वे जहाज में बैठकर उड़ गये। इन्हीं एक प्रतिशत कारपोरेट समाज के हित रक्षक हैं प्रधानमंत्री जी।

यह भी पढ़ें…विश्व कप को ध्यान में रखकर कमर को लेकर एहतियात बरतना जरूरी : धोनी

पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा ने एक किलो आलू नहीं खरीदा, आलू किसान बर्बाद हो गया। आज भी किसान परेशान है। उसकी खाद की बोरी से 5 किलों खाद चुरा ली। समाजवादियों ने 100 नं0 की व्यवस्था की थी ताकि गरीब किसान को कहीं जाना न पड़े। फिर से पुलिस अपने पुराने ढंग पर आ गयी है। गंगा की झूठी कसम खा ली, गंगा साफ नहीं हुई। समाजवादी सरकार ने लोहिया आवास दिए। इनकी आवास योजना आप तक नहीं पहुंच सकी। हमने पुलिस भर्ती आसान की। भाजपाई नौकरी के नाम पर पकौड़े बेचने को कहते हैं। भाजपा ने समाजवादियों के कामों को रोकने का ही काम किया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को भाजपाई महामिलावट कहते हैं जबकि भाजपा के साथ 38 दलों का गठबंधन है, इसे क्या कहेंगे? अब इनकी चैकी छीनने का वक्त आ गया है। चुनावी सभाओं में होनेवाली भारी भीड़ से एहसास हो गया है कि हमारे गठबंधन के ज्यादा से ज्यादा सांसद जीतकर आएंगे।

यह भी पढ़ें…दिल्ली: टिकट न मिलने से नाराज BJP सांसद उदित राज ने ज्वॉइन किया कांग्रेस



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story