×

अखिलेश यादव ने आजम खान के बयान का किया बचाव

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम कभी महिलाओं और बेटियों के उपर गलत भाषा का प्रयोग नहीं करते। इसी के साथ उन्होंने मिडिया वालों से बचकर रहने की सलाह दी क्योंकि कभी कभी यह भी पलट जाते हैं।

SK Gautam
Published on: 15 April 2019 6:31 PM IST
अखिलेश यादव ने आजम खान के बयान का किया बचाव
X

लखनऊ: मुरादाबाद में अखिलेश यादव ने जयाप्रदा के कल भाजपा संकल्प रैली में के आज़म खान पर लगाये आरोप " कि वो नीचे आरएसएस का अंडर वेयर पहनती है" अखिलेश ने बचाव करते हुए कहा की आज़म खान ने किसी और के लिय कहा था, जयाप्रदा के लिए नही कहा था। की कुछ लोग नीचे आरएसएस का नेकर पहनते हैं अखिलेश ने कहा की हम समाजवादी लोग हैं।

ये भी देखें: मंदिर में शशि थरूर का फटा सिर, तस्वीर में कपड़ों पर दिखाई दिए खून के छींटे

[playlist type="video" ids="345016"]

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम कभी महिलाओं और बेटियों के उपर गलत भाषा का प्रयोग नहीं करते। इसी के साथ उन्होंने मिडिया वालों से बचकर रहने की सलाह दी क्योंकि कभी कभी यह भी पलट जाते हैं। और तीसरे चरण के बाद यह पलट जायेंगे यह लोग जो यहां पर तो पूरा कार्यक्रम रिकोर्ड करते हैं लेकिन इनकी गलती नही है बल्कि जो इनसे उपर हैं वो हमारी कटिंग कर देते हैं



SK Gautam

SK Gautam

Next Story