TRENDING TAGS :
अक्षय कुमार भाजपा के टिकट पर अमृतसर से लड़ेंगे चुनाव, इस मिला उनका ये जवाब
जयपुर: अक्षय कुमार को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अमृतसर सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की रिपोर्ट के बीच उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘केसरी’ के प्रोमोशन के सिलसिले में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह लोकसभा चुनाव लड़ने का इरादा नहीं रखते। यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, अक्षय कुमार ने कहा, ‘नहीं मैं कोई चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।’ ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अक्षय कुमार भाजपा के टिकट पर अमृतसर से चुनाव लड़ सकते हैं।
दुर्योधन की मृत्यु के बाद अश्वत्थामा के अधर्म की कहानी है ‘अंधायुग’
अक्षय कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘राजनीति मेरा एजेंडा नहीं है। मुझे लगता है कि जो मैं फिल्मों के माध्यम से कर पा रहा हूं राजनीति में आने के बाद नहीं कर पाउंगा।’अक्षय कुमार उन हस्तियों में शामिल हैं जिनसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में अधिकाधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की थी। अक्षय कुमार सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ फिल्म का हिस्सा रहे हैं जो प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण परियोजना ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को प्रोत्साहित करती है। वह देशभक्ति की फिल्में बेबी,एयरलिफ्ट और गोल्ड से भी जुड़े रहे हैं।