×

जानिए क्यों खिलाड़ियों के खिलाड़ी ने चुराई थी घड़ी?

shalini
Published on: 15 May 2016 4:20 PM IST
जानिए क्यों खिलाड़ियों के खिलाड़ी ने चुराई थी घड़ी?
X

मुंबई: आजकल तो हीरो सिर्फ पर्दे के ही नहीं असल जिंदगी के भी हीरो माने जाते हैं। लोग उन्‍हें अपना रोल मॉडल मानकर उनकी तरह बनने की कोशिश करते हैं। इसी तरह हीरो अक्षय कुमार को उनकी असल जिंदगी में भी उनकी अच्‍छाइयों के लिए जाना जाता है। अपनी जिंदगी में वो देशभक्ति वाली फिल्‍में करके देश के युवाओं में देशभक्ति जगाने का काम करते हैं।

पर आपको कैसा लगेगा, जब आपको यह पता चलेगा कि उन्‍होंने किसीकी घड़ी चुराई हो। अब आप सोच रहे होंगे कि इतने बड़े हीरो को एक घड़ी चुराने कि क्या जरुरत। जी हां, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय ने चोर की तरह एक दर्शक की घड़ी चुरा ली। छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार शरारतों पर उतर आए, इतना ही नहीं उन्होंने एक चोर की तरह दर्शक की घड़ी भी चुरा ली।

घड़ी चुराने का कारण

- बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्‍म हाउसफुल 3 आ रही है।

-अक्षय सह-कलाकार अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख फिल्म हाउसफुल 3 का प्रचार करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे।

-अक्षय ने दर्शक की घड़ी इस तरह से चुराई कि उसे महसूस तक नहीं हुआ।

kapil sharma akshay kumar कपिल शर्मा के शो पर फिल्म हाउसफुल 3 की टीम

-सेट से एक सूत्र ने बताया है कि शूटिंग के दौरान अक्षय, अभिषेक और रितेश पूरी तरह मजे के मूड में थे।

-तीनों को कपिल और उनकी टीम बेहद पसंद है, जहां वे सभी अच्छा समय बिताते दिखाई दिए

-पूरी तरह शरारतों में डूबे लोगों का वे मजाक बना रहे थे।

कैसे चुराई घड़ी

-शो के दौरान कपिल ने एक दर्शक को मंच पर बुलाया।

-जैसे ही वह मंच पर आया, तो अक्षय ने उसकी घड़ी चुरा ली।

-इन सबके बीच विजेता यह नहीं समझ पाया कि क्या चल रहा है।

-अभिनेता अक्षय कुमार ने बाद में चोरी कबूल की और मजेदार तरीके से उसकी घड़ी लौटाई।

housefull 3 akshay kumar मस्ती करती फिल्म हाउसफुल 3 की टीम



shalini

shalini

Next Story