×

भाजपा के सभी प्रत्याशी राष्ट्रवादी हैं- डा. दिनेश शर्मा

विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन में उपस्थित युवा समूह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने मीडिया के एक प्रश्न के जवाब में कहा कि भाजपा ने जिसे भी टिकट दिया है सभी राष्ट्रवादी लोग हैं।

SK Gautam
Published on: 18 April 2019 7:09 PM IST
भाजपा के सभी प्रत्याशी राष्ट्रवादी हैं- डा. दिनेश शर्मा
X

कुशीनगर: भाजपा की ओर से आज जिले के मुख्यालय पड़रौना में आयोजित विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन के प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध टिप्पणी करने वालों पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारा प्रधानमंत्री श्योर और प्योर है , साथ ही उन्होंने एक सवाल के जवाब में भाजपा के सभी प्रत्याशियों को राष्ट्रवादी और कश्मीरी नेता उमर अब्दुल्ला को पाकिस्तान वादी करार दिया।

विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन में उपस्थित युवा समूह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने मीडिया के एक प्रश्न के जवाब में कहा कि भाजपा ने जिसे भी टिकट दिया है सभी राष्ट्रवादी लोग हैं। साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने पर कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से आए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ये सब पाकिस्तान वादी लोग है।

ये भी देखें :लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने दाखिल किया नामांकन

आज गरीबों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने अनेक काम ऐसे किए हैं जिनका कोई जवाब किसी के पास नही है लेकिन योजनाबद्ध तरीके से विपक्ष के दल के लोग उन्हें चोर कह रहे हैं। डा. शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को प्योर और श्योर बताते हुए लोगों से एक प्रश्न पूछते हुए उन्हीं की जुबान ने विपक्षियों को चोर कहवा दिया।

ये भी देखें :तेलंगाना स्टेट बोर्ड ने जारी किए इंटर के पहले और दूसरे साल के नतीजे, ऐसे करें चेक

भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे को भारी जीत के साथ संसद भेजने की अपील नौजवानों से करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि आप सभी की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। ऐसे में आप अपने अपने बूथों की चिन्ता करते हुए क्षेत्र में लग जाएं।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story