TRENDING TAGS :
मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, आज रात से ही यहां लागू हो जाएगा ट्रैफिक डायवर्जन
निर्वाचन अधिकारियों ने आज मतगणना स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले से पूरी कर ली गई है। रमाबाई स्थल पर कल सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे।
लखनऊ: निर्वाचन अधिकारियों ने आज मतगणना स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले से पूरी कर ली गई है। रमाबाई स्थल पर कल सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे।
ये भी पढ़ें...EVM वीवीपैट मशीनों में छेड़छाड़ संभव नहीं: चीफ इलेक्शन कमिश्नर यूपी
वहीं कल होने वाली मतगणना को देखते हुए आज रात से ही शहर के अंदर विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक डाइवर्जन लागू कर दिया जाएगा।रमाबाई स्थल से रैन बसेरा तिराहा तक नो पार्किंग ज़ोन बनाया गया है।
उसके आसपास के इलाकों के रूट को भी डाइवर्ट किया गया है। ट्रैफिक डाइवर्जन की ये व्यवस्था आज रात 8 बजे से लागू हो जाएगी। जो कल कल रात 10 बजे तक जारी रहेगी। उसके बाद डाइवर्जन की व्यवस्था पहले की तरह ही सामान्य हो जाएगी।
ये भी पढ़ें...हाईटेक हुआ इलेक्शन कमीशन:वोटर्स को शिकायत के लिए दिया cVIGAL एप का गिफ्ट
उधर पार्किंग की व्यवस्था के लिए भी प्लान तैयार कर लिया गया है। लखनऊ व मोहनलालगंज संसदीय सीट की मतगणना की स्थिति हर चक्र के बाद इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड पर दिखाई देगी। सभी नौ काउंटिंग व आरओ कक्ष में इसके लिए समुचित व्यवस्था की गई है।
प्रत्याशियों के एजेंट को मतगणना कक्ष में एक बार प्रवेश के बाद काउंटिंग खत्म होने पर ही बाहर निकलने की अनुमति मिलेगी।
विशेष परिस्थितियों में उसे आरओ के समक्ष एंट्री रजिस्टर पर विवरण भरकर अनुमति लेना आवश्यक होगा।
ये भी पढ़ें...2019 लोक सभा इलेक्शन :चुनावी यज्ञ में मूल मुददों का हवन