TRENDING TAGS :
परिवर्तन रथ यात्राः यूपी में BJP की चुनावी शुरुआत, अमित शाह दिखाएंगे हरी झ
लखनऊः बीजेपी शनिवार से यूपी में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही है। बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह सहारनपुर में पार्टी की परिवर्तन रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
बीजेपी की ये परिवर्तन रथ यात्रा प्रदेश की चार अलग-अलग दिशाओं में निकलेंगी। इस यात्रा के पहले चरण में बीजेपी की नजर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए वरदान साबित हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर रहेगी। बीजेपी की परिवर्तन रथ यात्रा सहारनपुर से शुरू होगी और अगले तीन दिनों में ये शामली और बागपत जिलों से होकर गुजरेगी।
इस परिवर्तन यात्रा को भुनाने के लिए पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कमान संजीव बालियान और हुकुम सिंह जैसे नेताओं को दी है। संजीव बालियान जाट समुदाय से आते हैं जिनकी संख्या पश्चिमी यूपी में काफी अधिक है। हुकुम सिंह शामली से पार्टी के सांसद हैं। कुछ महीनों पहले उन्होंने कैराना में हो रहे पलायन का मुद्दा उठाया था।