TRENDING TAGS :
रोजाना 60 किमी. साइकिल चलाकर प्रचार करने आता है पुणे का ये उम्मीदवार
अधिकतर पार्टियों की भव्य रैलियों व रोड शो के बीच पुणे लोकसभा सीट में निर्दलीय मैदान में उतरे आनंद वांजपे अपने मतदाताओं से सम्पर्क साधने के लिए रोजाना 60 किलोमीटर साइकिल चला रहे हैं और ऐसा कर उनका लक्ष्य शहर को प्रदूषण मुक्त बनाना भी है।
पुणे: अधिकतर पार्टियों की भव्य रैलियों व रोड शो के बीच पुणे लोकसभा सीट में निर्दलीय मैदान में उतरे आनंद वांजपे अपने मतदाताओं से सम्पर्क साधने के लिए रोजाना 60 किलोमीटर साइकिल चला रहे हैं और ऐसा कर उनका लक्ष्य शहर को प्रदूषण मुक्त बनाना भी है।
स्वयं को ‘‘पर्यावरण राजनेता’’ बताने वाले वांजपे ने कहा कि वह कई वर्षों से प्रदूषण मुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रचार कर रहे हैं और इस बार उन्होंने इसे उजागर करने की ठानी क्योंकि किसी भी दल ने अपने घोषणापत्र में इसका जिक्र नहीं किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रदूषण का मुद्दा, चाहे वह वायु, ध्वनि, पानी या प्लास्टिक हो... गंभीर चिंता का विषय बन गया है। मैंने सोचा कि इसे उठाकर चुनावी मुद्दा बनाना चाहिए। किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार ने अपने घोषणापत्र में इसे शामिल नहीं किया है।’’
पुणे लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा। वांजपे एक विज्ञापन पेशेवर हैं और उनकी एक साइकिल की दुकान भी है।इस सीट पर वांजपे का मुकाबला भाजपा के गिरीश भालचंद्र बापट और कांग्रेस के मोहन रामकृष्ण जोशी से है।
भाषा
ये भी पढ़ें...अजब गजब: दिहाड़ी मजदूरों को साथ ले ज्वाइन की कांग्रेस, 2 घंटे में पार्टी ने किया OUT