TRENDING TAGS :
BJP नेता की कांग्रेस को नसीहत- हमने लिखा 'चौकीदार', तुम भी 'पप्पू' लिख लो...
अनिल विज ने ट्वीट में लिखा, ''हमने अपने नाम के आगे चौकीदार लिखा तुम्हें तकलीफ हो रही है। तुम भी अपने नाम के आगे हैशटैग पप्पू लिख लो हम बिल्कुल भी एतराज नहीं करेंगे।'' विज ने प्रियंका गांधी द्वारा अमीरों के चौकीदार के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।
हरियाणा: देश में चुनावी माहौल चल रहा है, नेता एक दूसरे पर टीका टिप्पणी करने में जोर शोर से मशगूल हैं। इसी के चलते हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का विवादित बयान सामने आया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार हूं' अभियान पर विरोधियों की तल्ख टिप्णियों पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी करारा हमला बोला है। अनिल विज ने कहा कि हमने अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया है तुम भी पप्पू रख लो, किसने रोका है। विज का यह ट्वीट राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें— आरएलडी ने घोषित किए अपने तीनों उम्मीदवार, यहां से दावेदारी पेश करेंगे अजीत सिंह
अनिल विज ने ट्वीट में लिखा, ''हमने अपने नाम के आगे चौकीदार लिखा तुम्हें तकलीफ हो रही है। तुम भी अपने नाम के आगे हैशटैग पप्पू लिख लो हम बिल्कुल भी एतराज नहीं करेंगे।'' विज ने प्रियंका गांधी द्वारा अमीरों के चौकीदार के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें— देखें प्रियंका गांधी के तीसरे दिन के दौरे की शानदार तस्वीरें
प्रियंका को क्या पता अमीर गरीब का फर्क: विज
विज ने कहा कि सारी जिंदगी अमीरी में काटने वाली प्रियंका गांधी को अमीर गरीब का फर्क क्या पता, चौकीदार की जरूरत सबको होती है। किसान भी अपने खेत में चौकीदार रखता है, पक्षियों से अपने अनाज को बचाने के लिए उन्हें भी चौकीदार चाहिए। विज ने कहा प्रियंका अभी अभी महलों से निकल कर आई हैं उन्हें इस देश की कोई जानकारी नहीं।