TRENDING TAGS :
अन्ना महराज को पूजा पाल की जगह उन्नाव से मिल सकता है टिकट
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस सीट पर इलाहाबाद जिले से बसपा की दो बार विधायक रही और अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुकी पूजा पाल को प्रत्याशी बनाया गया है।
लखनऊ: उन्नाव संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी पूर्व में घोषित अपने प्रत्याशी को बदलने को तैयार है। पार्टी घोषित प्रत्याशी पूजा पाल की जगह पिछला लोकसभा चुनाव लड चुके अरूण शंकर शुक्ला उर्फ अन्ना महराज को टिकट देने का मन बना रही है। मंगलवार को उन्नाव लोकसभा सीट के लिए नामांकन का अंतिम दिन है।
ये भी पढ़ें— लोकसभा चुनाव: पहले चरण के अंतिम दौर में सियासी दलों ने झोंकी ताकत
पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस सीट पर इलाहाबाद जिले से बसपा की दो बार विधायक रही और अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुकी पूजा पाल को प्रत्याशी बनाया गया है। लेकिन राजनीतिक समीकरण को देखते हुए समाजवादी पार्टी हाईकमान ने टिकट बदलने का विचार कर रही है। हांलाकि अभी तक इस बारे में पार्टी की तरफ से कोई अधिकृत बयान जारी नहीं हुआ है। लेकिन टिकट बदले जाने को लेकर उन्नाव संसदीय सीट पर चर्चाओं को दौर गरम है।