×

अनूप जलोटा की GF को देख राखी को हुआ ऐसा असर, शेयर कर दिए इतने VIDEO

suman
Published on: 19 Sept 2018 7:21 AM IST
अनूप जलोटा की GF को देख राखी को हुआ ऐसा असर, शेयर कर दिए इतने VIDEO
X

मुंबई: रियलिटी शो बिग बॉस 12 में इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियां अनूप जलोटा और उनकी हॉट गर्लफ्रेंड जसनील बटोर रही है। हर कोई इस जोड़ी को देखने के बाद हैरान है। ऐसे में कंट्रोवर्सी क्वीन और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट राखी सावंत ने इस जोड़ी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर बयां की हैं।

इसके लिए राखी ने एक-एक कर करीब छह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इन वीडियो में राखी सिर्फ अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में ही बाते करती दिखाई दे रही हैं। वहीं वीडियो में राखी ने अनूप जलोटा का नाम भी गलत लिया है। वह जलोटा की बजाय उन्हें लोटा कहती दिख रही है।

इसके साथ ही आपको बता दें कि राखी इन वीडियो में अनूप जलोटा को घर में गर्लफ्रेंड के साथ लंबे समय तक रुकने के लिए कुछ टिप्स भी देती दिखाई दे रही है। साथ ही एक दूसरी वीडियो में राखी अनूप जलोटा का गाना 'ऐसी लागी लगन' गाती भी दिखाई दे रही हैं।हालांकि इस गाने में उन्होंने मीरा का जगह जसलीन का नाम लिया है। राखी इस वीडियो में कई जगह जसलीन की तारीफें करती दिखाई दे रही हैं।

suman

suman

Next Story