×

योगी की मंत्री ने 'बहन जी' पर की अभद्र टिप्पणी, बवाल होना तय

अनुपमा ने सपा, बसपा और रालोद के गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब कुत्ते, बिल्ली, ऊंट, खच्चर आदि एक घाट पर पानी पीने लगें तो समझ लो दूसरी तरफ शेर पानी पीने आ रहा है।

Rishi
Published on: 21 April 2019 8:24 PM IST
योगी की मंत्री ने बहन जी पर की अभद्र टिप्पणी, बवाल होना तय
X

गोण्डा : यूपी की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने विपक्ष की तुलना जानवरों के झुंड से कर दी और बसपा प्रमुख मायावती को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। अनुपमा ने बीजेपी आईटी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित 'साइबर योद्धा' सम्मेलन में सपा, बसपा और रालोद के गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब कुत्ते, बिल्ली, ऊंट, खच्चर आदि एक घाट पर पानी पीने लगें तो समझ लो दूसरी तरफ शेर पानी पीने आ रहा है।

ये भी पढ़ें— मोदी ने लोगों से आतंकवाद के खात्मे के लिए BJP को वोट देने की अपील की

उन्होंने कहा कि अपने अस्तित्व के संकट को देखकर सभी विपक्षी पार्टियां एक हो रही हैं। जो कभी एक दूसरे को फूटी आंखों नहीं सुहाते थे, वे आज एक दूसरे के लिए वोट मांग रहे हैं।

अनुपमा ने बसपा प्रमुख मायावती को ‘माया महाठगनी’ बताते हुए कहा कि व्यक्ति का 'नेचर' और 'सिग्नेचर' कभी नहीं बदलता।

उन्होंने बसपा संस्थापक कांशीराम, पार्टी प्रमुख मायावती और उनके दल के नेताओं पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा 'आप सबने सुना होगा साहब, बीवी और गुलाम। उनकी पार्टी के मुखिया रहे साहब इस दुनिया को छोड़ चुके हैं। अब केवल बीवी और उसके गुलाम बचे हैं। अकेली बीवी कुर्सी पर बैठती है और गुलाम उसके सामने जमीन पर बैठते हैं। इस पार्टी को पिछले लोकसभा चुनाव में जीरो मिला था, इस बार अंडा मिलेगा।' बेसिक शिक्षा मंत्री ने मायावती पर फिर तंज किया कि देश में ऐसे भी नेता हैं जिनकी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा तो है, लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि उन्हें अपनी जीत का भरोसा नहीं है।

ये भी पढ़ें— UP में थम गया तीसरे चरण का चुनाव प्रचार, 23 अप्रैल को होगा मतदान

उन्होंने कहा 'बहन जी (मायावती) ने पिछले दिनों एक सवाल किया था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार ने दो साल में क्या काम किया? हम उसने पूछना चाहते हैं कि तुम चार बार प्रदेश की मुख्यमंत्री रही हो, तुमने क्या किया?' अनुपमा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना शुरू की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री की इस योजना को आत्मसात करते हुए बेटी बचाने की नीति पर अमल करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जिसकी मां पार्टी की सुप्रीमो हो, भाई राष्ट्रीय अध्यक्ष हो और वह खुद राष्ट्रीय महासचिव हो, वह भी कहती है कि यदि पार्टी ने आदेश दिया तो मैं वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लडूंगी। इसके बाद पार्टी में और कौन बचता है, जिससे उन्हें पूछने की जरूरत है। प्रियंका की 'मैया, भैया और सैंयां' इन दिनों खतरे में हैं।

ये भी पढ़ें— युवाओं के सपनों के लिए अपने सपनों की आहुति देने को तैयार हूं: मोदी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि उनका काम नहीं, कारनामा बोलता है। अगर ऐसा ना होता तो उन्हें आज हाथी का गोबर उठाने की जरूरत नहीं पड़ती।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story